फोन पर बात हुई, प्रेम हुआ, शादी तय हो गई, दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो रातभर दुल्हन ही खोजता रह गया!
4 साल पहले दोनों की मुलाक़ात चंडीगढ़ में हुई थी. लड़की ने अपना घर लखनऊ के रहीमाबाद हासिमपुर गांव में बता रखा था.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव से एक बारात राजधानी लखनऊ के लिए निकली. लेकिन जब पहुंची, तो बारातियों को पता चला कि उनके साथ प्रैंक हो गया है. माने खेला हो गया. दरअसल, बारात जब दुल्हन के यहां पहुंची तो वहां कोई था ही नहीं. दूल्हा बारातियों के साथ रातभर दुल्हन और ससुराल वालों को खोजता रहा. लेकिन कोई मिला ही नहीं. दूल्हे ने पुलिस के पास इसकी शिकायत भी दर्ज कराई. अब पुलिस दुल्हन और उसके परिवार को ढूंढ रही है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, दूल्हा सोनू उन्नाव के दलेलपुर का रहने वाला है. 4 साल पहले उसकी मुलाक़ात चंडीगढ़ में काजल नाम की लड़की से हुई. धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हुई, फिर दोनों में प्रेम हो गया. काजल ने अपना घर लखनऊ के रहीमाबाद में हाशिमपुर गांव में बता रखा था. बाद में दोनों ने शादी करने की ठानी. लेकिन जितनी भी बात हुई सब ऑनलाइन. कुछ समय पहले काजल ने अपने पिता शीशपाल से सोनू की बात करवाई थी, लेकिन ये बात भी फोन पर ही हुई. शादी की तारीख़ तय हुई 11 जुलाई 2024. वो भी फोन पर ही.
लेकिन जब 11 जुलाई को सोनू बारात लेकर बताए गए पते पर पहुंचा, तो पता लगा कि इस नाम से वहां कोई था ही नहीं. ना उसे लड़की मिली, ना ही उसके घर वाले. पीड़ित दूल्हे सोनू ने बताया कि 10 जुलाई की रात उसकी काजल से बात हुई थी. तब काजल ने बताया कि शादी की तैयारी पूरी हो गई है, रिश्तेदार घर पर आ गए हैं और शादी के पहले कई कार्यक्रम होने हैं. तय हुआ कि अब फोन पर बात नहीं हो पाएगी और बारात लेकर आने की बात कही गई. इसके बाद फोन स्विच ऑफ़ हो गया.
ये भी पढ़ें - BSA ऑफिस में घुसे 2 लोग, लेखाकार से सवाल किया, जवाब देते ही पीटने लगे
सोनू ने आगे बताया कि लेकिन जब वो बारात लेकर लखनऊ के रहीमाबाद पहुंचा, तो वहां ऐसा कोई परिवार था ही नहीं. काजल का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ़ आता रहा. ऐसे में पुलिस को ख़बर दी गई. मामले में जॉइंट कमिश्नर आकाश कुलहरि ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. उन लोगों की तलाश की जा रहा है, जिन्होंने बारात लेकर आने को कहा और फिर परिवार सहित ग़ायब हो गए.
वीडियो: पड़ताल: दूल्हा देखता रहा और प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया, क्या है वायरल वीडियो का सच?