The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uninstall Hotstar trends on social media just after the release of The Empire web series on Disney+Hotstar

मुग़लों की कहानी बताने वाली सीरीज़ The Empire आई, लोग फोन से हॉटस्टार डिलीट करने लगे

इन लोगों का कहना है कि ये सीरीज़ बाबर जैसे क्रूर शासक का महिमामंडन करती है.

Advertisement
Img The Lallantop
डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई नई सीरीज़ 'दी एम्पायर' का पोस्टर और दूसरी तरफ हॉटस्टार को अन-इंस्टॉल करने की मांग करने वाले ट्वीट का स्क्रीनग्रैब.
pic
श्वेतांक
27 अगस्त 2021 (Updated: 27 अगस्त 2021, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
डिज़्नी+हॉटस्टार पर The Empire नाम की नई वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है. इस सीरीज़ की कहानी एलेक्स रदरफोर्ड की किताब Empire Of The Moghul- Raiders From The North पर बेस्ड है. ये सीरीज़ मुग़ल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की कहानी बताती है, जिसकी शुरुआत बाबर को बादशाह बनाए जाने से होती है. मगर इस सीरीज़ के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #UninstallHotstar ट्रेंड होना शुरू हो गया. इन लोगों का कहना है कि ये सीरीज़ बाबर जैसे क्रूर शासक का महिमामंडन यानी ग्लोरिफिकेशन करती है. The Empire का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं- जब The Empire का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तभी से इस सीरीज़ को लेकर लोगों में आक्रोश दिख रहा था. इस बात की शिकायत लोगों ने ग्रीवांस ऑफिसर से की, जिसे इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी रूल्स 2021 के तहत हॉटस्टार ने नियुक्त किया था. मगर ग्रीवांस ऑफिसर ने लोगों की इस कंप्लेंट को खारिज़ कर दिया. उनका कहना था कि इस सीरीज़ में कहीं भी बाबर को अच्छा या बुरा दिखाने की कोशिश नहीं की गई है. जो जैसा था, उसे वैसा ही दिखाया गया है. इसके बाद ये सीरीज़ रिलीज़ हुई और लोगों ने इसे बॉयकॉट करने और स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हॉटस्टार को अन-इंस्टॉल करने की मांग दोबारा शुरू कर दी. इस बात की तस्दीक करते कुछ ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं- कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये क्लैरिटी नहीं है कि क्या हो रहा है. मगर उन्हें ट्रेंड का हिस्सा बनना है- फिर आते हैं वो लोग, जिनका एक ही एजेंडा है कि उन्हें किसी एजेंडे से कोई मतलब नहीं है. उनका एक्कै मक़सद है, मौज लेना. इस सीरीज़ को क्रिएट किया है 'कल हो न हो' जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले निखिल आडवाणी ने. The Empire को डायरेक्ट किया है मिताक्षरा कुमार ने. इस सीरीज़ में बाबर के रोल में दिखाई दे रहे हैं कुणाल कपूर. बाबर की बहन खानज़ादा बेगम बनी हैं दृष्टि धामी, दौलत बेगम के किरदार में नज़र आ रही हैं शबाना आज़मी और सीरीज़ के विलन मोहम्मद शायबानी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं डिनो मोरिया. इसके अलावा इस सीरीज़ में राहुल देव, आदित्य सील और सहर बाम्बा जैसी एक्टर्स भी नज़र आ रही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह की कोई चीज़ हो रही है. पिछले दिनों नेपोटिज़्म का विरोध करने के नाम पर लोगों ने कई फिल्मों के ट्रेलर को यूट्यूब पर मास लेवल पर डिसलाइक किया. सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद सेलेब्रिटीज़ के कमेंट बॉक्स में जाकर अनाप-शनाप बातें लिखीं. जब आमिर खान ने देश में इनटोलरेंस बढ़ने की बात कही थी. तब लोगों ने अपने फोन से शॉपिंग ऐप स्नैपडील को अन-इंस्टॉल करने का ट्रेंड चलाया था. क्योंकि आमिर तब स्नैपडील के ब्रांड एम्बैसेडर थे.

Advertisement