मुग़लों की कहानी बताने वाली सीरीज़ The Empire आई, लोग फोन से हॉटस्टार डिलीट करने लगे
इन लोगों का कहना है कि ये सीरीज़ बाबर जैसे क्रूर शासक का महिमामंडन करती है.
Advertisement

डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई नई सीरीज़ 'दी एम्पायर' का पोस्टर और दूसरी तरफ हॉटस्टार को अन-इंस्टॉल करने की मांग करने वाले ट्वीट का स्क्रीनग्रैब.
डिज़्नी+हॉटस्टार पर The Empire नाम की नई वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है. इस सीरीज़ की कहानी एलेक्स रदरफोर्ड की किताब Empire Of The Moghul- Raiders From The North पर बेस्ड है. ये सीरीज़ मुग़ल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की कहानी बताती है, जिसकी शुरुआत बाबर को बादशाह बनाए जाने से होती है. मगर इस सीरीज़ के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #UninstallHotstar ट्रेंड होना शुरू हो गया. इन लोगों का कहना है कि ये सीरीज़ बाबर जैसे क्रूर शासक का महिमामंडन यानी ग्लोरिफिकेशन करती है. The Empire का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-
जब The Empire का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तभी से इस सीरीज़ को लेकर लोगों में आक्रोश दिख रहा था. इस बात की शिकायत लोगों ने ग्रीवांस ऑफिसर से की, जिसे इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी रूल्स 2021 के तहत हॉटस्टार ने नियुक्त किया था. मगर ग्रीवांस ऑफिसर ने लोगों की इस कंप्लेंट को खारिज़ कर दिया. उनका कहना था कि इस सीरीज़ में कहीं भी बाबर को अच्छा या बुरा दिखाने की कोशिश नहीं की गई है. जो जैसा था, उसे वैसा ही दिखाया गया है. इसके बाद ये सीरीज़ रिलीज़ हुई और लोगों ने इसे बॉयकॉट करने और स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हॉटस्टार को अन-इंस्टॉल करने की मांग दोबारा शुरू कर दी. इस बात की तस्दीक करते कुछ ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं-
Hotstar rejects grievance complaints against their series on Babur, claims they are not glorifying the Islamic invader. I have uninstalled, Have you?? #UninstallHotstar pic.twitter.com/YybadFAxSZ
— Proud Sanatani Kashyap (@kashyapbabakkc) August 27, 2021
RT @1chetanrajhans: #UninstallHotstar Babur's descendants not only looted India, they destroyed Hindu temples and killed Hindus. pic.twitter.com/iPil1zMQ16 — Sagar Mhatre (@tweet2sagar) August 27, 2021
Babur was barbaric invader. Mughal barbarism on Hindus started in the Babur’s rule continued in the likes of Jahangir,Akbar,Shah Jahan &Aurangzeb. Glorifying barbaric mughals him is tawdry insult of hindus by @DisneyPlusHS#UninstallHotstar pic.twitter.com/YloORwF85T — Kanika singh (@kanika_vission) August 27, 2021
Those invaders who destroyed and looted India, killed Hindus, converted them in the name of their intolerant Jihad are being glorified in 2021? Is this what we are doing? Shame on you producers, writers, actors, etc.#UninstallHotstar pic.twitter.com/nRLqQkRXbK — Achintya pandey (अचिन्त्य पांडेय)🇮🇳 (@achintyaapandey) August 27, 2021कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये क्लैरिटी नहीं है कि क्या हो रहा है. मगर उन्हें ट्रेंड का हिस्सा बनना है-
No Sushant, No Bollywood.#BoycottChehre #UninstallHotstar - SSR EXPOSED BWOOD RHEALITY pic.twitter.com/XycfM6SnlC — ‼️ (@ddthots) August 27, 2021
Hotstar always implicit pure nepotism.#UninstallHotstar pic.twitter.com/OEKs3H93pV — ऋषि राजपूत 🇮🇳 (@srishirajIND) August 27, 2021फिर आते हैं वो लोग, जिनका एक ही एजेंडा है कि उन्हें किसी एजेंडे से कोई मतलब नहीं है. उनका एक्कै मक़सद है, मौज लेना.
#UninstallHotstar is trending Amazon prime video office right now pic.twitter.com/1lhwH3xIGC — Shubham Jain (@Shubham09273730) August 27, 2021
IT Cell Members Who Recently Paid Yearly Subscription Fee But Have To Uninstall to Participate in The Trend.#UninstallHotstar pic.twitter.com/bvuWLU8GH4 — India Trending (@IndiaTrendingin) August 27, 2021इस सीरीज़ को क्रिएट किया है 'कल हो न हो' जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले निखिल आडवाणी ने. The Empire को डायरेक्ट किया है मिताक्षरा कुमार ने. इस सीरीज़ में बाबर के रोल में दिखाई दे रहे हैं कुणाल कपूर. बाबर की बहन खानज़ादा बेगम बनी हैं दृष्टि धामी, दौलत बेगम के किरदार में नज़र आ रही हैं शबाना आज़मी और सीरीज़ के विलन मोहम्मद शायबानी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं डिनो मोरिया. इसके अलावा इस सीरीज़ में राहुल देव, आदित्य सील और सहर बाम्बा जैसी एक्टर्स भी नज़र आ रही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह की कोई चीज़ हो रही है. पिछले दिनों नेपोटिज़्म का विरोध करने के नाम पर लोगों ने कई फिल्मों के ट्रेलर को यूट्यूब पर मास लेवल पर डिसलाइक किया. सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद सेलेब्रिटीज़ के कमेंट बॉक्स में जाकर अनाप-शनाप बातें लिखीं. जब आमिर खान ने देश में इनटोलरेंस बढ़ने की बात कही थी. तब लोगों ने अपने फोन से शॉपिंग ऐप स्नैपडील को अन-इंस्टॉल करने का ट्रेंड चलाया था. क्योंकि आमिर तब स्नैपडील के ब्रांड एम्बैसेडर थे.