उदयपुर: चाकू से घायल हुए छात्र की मौत, इंटरनेट बैन फिर से बढ़ाया गया
छात्र को किडनी में कुछ दिक्कत आ गई थी. उसकी जांच के लिए प्राइवेट अस्पतालों से एक्सपर्ट डॉक्टर्स को बुलाया गया था.

राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों एक विवाद में चाकू लगने से घायल हुए 15 साल के देवराज की मौत हो गई है. देवराज का इलाज शहर के एमबी हॉस्पिटल में चल रहा था. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में 30 से ज्यादा थानों की फोर्स लगाई गई है. वहीं, एहतियातन इंटरनेट बैन को अगले 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है.
लगभग 80 घंटे बाद देवराज ने दम तोड़ाइस घटना की शुरुआत 16 अगस्त को हुई थी. उदयपुर के भट्ठियानी चौहट्टा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय. यहां लंच ब्रेक के बाद एक क्लास में पढ़ने वाले देवराज और अयान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. अयान ने देवराज को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे हॉस्पिटल के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुताबिक, छात्र को किडनी में कुछ दिक्कत आ गई थी. उसकी जांच के लिए प्राइवेट अस्पतालों से एक्सपर्ट डॉक्टर्स को बुलाया गया था. डॉक्टर्स की टीम ने 16 अगस्त की रात एक ऑपरेशन किया था. पिछले 78 घंटे से एमबी अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे देवराज की स्थिति 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे के बाद से बिगड़ने लगी. दोपहर 3 बजे उसने दम तोड़ दिया.
आजतक के सतीश शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सीधे श्मशान ले जाने की बात कही. इस पर परिजनों ने शव को पहले घर ले जाने और वहां से अंतिम यात्रा की बात की. इसके अलावा, वे परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े थे.
सचिन पायलट ने जताया शोककांग्रेस नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने छात्र की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा,
“उदयपुर में हुई घटना में घायल छात्र के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. साथ ही, मैं सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करता हूं. सरकार संवेदनशीलता प्रकट करते हुए प्रभावित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दे एवं शीघ्र न्याय दिलाए.”
16 अगस्त की घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए थे. वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. जिले के कई बाजार बंद करवा दिए गए थे.
इससे पहले, आरोपी छात्र के घर को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया था. दीवानशाह कॉलोनी में बने इस घर को प्रशासन ने “अवैध निर्माण” बताया था.
उदयपुर के कई इलाकों में 16 अगस्त को रात 10 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद 18 अगस्त को एक बार फिर से इंटरनेट को बंद करने का आदेश जारी हुआ. ये पाबंदी अब 20 अगस्त की रात 10 बजे तक लागू रहेगी.
वीडियो: उदयपुर: आरोपी के 'घर' चला बुलडोजर, लेकिन मकान मालिक तो कोई और...