इन दलित बच्चों के साथ हुई दरिंदगी देखकर दिमाग खराब हो जाता है
महाराष्ट्र और गुजरात में नाबालिग दलितों को निशाना बनाया गया है.

गुजरात में एक दलित व्यक्ति के साथ जाति के आधार पर हिंसा की एक और घटना सामने आई है. साथ ही, महाराष्ट्र में दो नाबालिग दलित लड़कों के साथ मारपीट की गई है. इन दोनों ही घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पहला केसजगह- जलगांव, महाराष्ट्र तारीख- 10 जून
जलगांव के वकाडी गांव में रविवार को तीन नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट की गई. ये तीनों गांव के कुंए पर नहा रहे थे. उन्हें यहां नहाते देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. उन्होंने पहले इन लड़कों को कुंए से बाहर निकाला, फिर कपड़े उतारकर पूरे गांव में नंगा घुमाया.
नंगा करने के अलावा इन तीनों नाबालिग लड़कों के साथ मारपीट भी की गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इन लड़कों ने प्राइवेट पार्ट्स ढकने के लिए पत्ते लपेटे हुए हैं और उनकी बेल्ट से पिटाई की जा रही है. इन नाबालिगों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है.

महाराष्ट्र में हुई दलित बच्चों की पिटाई.
गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री रामदास अठावले ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. इस केस की शिकायत दर्ज करके दो लोगों को अरेस्ट किया गया है. अरेस्ट हुए लोगों के नाम ईश्वर जोशी और प्रह्लाद लोहार हैं. कुंआ ईश्वर जोशी का था जिसमें ये लड़के नहा रहे थे.
घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक
करें.
दूसरा केस
जगह: अहमदाबाद, गुजरात
तारीख: 12 जून
गुजरात पिछले काफी वक्त से दलितों के उत्पीड़न की वजह से चर्चा में रहा है और अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. मंगलवार को अहमदाबाद के विट्ठलपुर गांव में एक दलित युवक की बेदर्दी से पिटाई की गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गुजरात में दलित की जूतियां पहनने पर पिटाई की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 वर्ष का ये दलित लड़का बस स्टैंड पर बैठा हुआ था. उसने गले में चैन और पैरो में मोजड़ी (राजस्थानी जूती) पहन रखी थी. तभी कुछ लड़के आए और उसकी जाति पूछने लगे. जब उसने बताया कि वह दलित है, तो उसे मोजड़ी पहनने पर धमकाने लगे. वो उसे बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह ले गए और वहां उसे बड़ी बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा.

दलित लड़का छोड़ देने की गुहार लगाता रहा.
पीटने वाले लड़के इसका वीडियो बना रहे थे, जैसे वो कोई बड़ा अच्छा काम कर रहे हों. वीडियो में दिख रहा है कि दलित लड़का पैर छूकर माफी मांग रहा है. वहां मारने वाले लड़के कह रहे हैं कि वो इसका वीडियो वायरल करेंगे, ताकि कोई और दलित ऐसा न करे. इस मामले में SC-ST ऐक्ट और अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक
करें.
ये भी पढ़ें:
जहानाबाद: जिस लड़के ने बाइक पर बिठाया था, उसने भी की थी रेप की कोशिश
इस लड़की की चीखें आप अपने अंदर से नहीं निकाल पाएंगे
ये वीडियो आपके बच्चों को बताएगा कि हम कैसे इंसानों से जानवर में बदल गए थे
छोटी जाति से होना क्या होता है, मुझसे पूछिए
सिंह सरनेम लगाने पर युवक की मूंछें कटवाई, वीडियो बनाकर वायरल किया
दलित दूल्हे को दुल्हन के भाई ने मार डाला, केरल पुलिस ने कहा - हम CM दौरे में बिज़ी हैं
पड़ताल : क्या दलित होने की वजह से मंदिर में घुसने से रोक दिए गए थे राष्ट्रपति कोविंद?
वीडियो-कौन हैं महामंडलेश्वर दाती महाराज जिनपर मंदिर में रेप का आरोप लगा है?