अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खां आज की युवा पीढ़ी के बीच भले ही लोकप्रिय हो गईहो, लेकिन निर्देशक फराह खान के लिए यह एक दर्दनाक अनुभव था. हाल ही में एक वीडियोब्लॉग में, उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के लोगों ने फिल्म की असफलता का जश्नमनाया. फराह ने बताया कि कैसे उनके साथ काम करने वाले लोग भी उनका मज़ाक उड़ाते हुएकहते थे, "अब आई ना लाइन पर." उन्होंने बताया कि कैसे बॉलीवुड अक्सर दूसरों कीसफलता से ज़्यादा उनकी असफलताओं का आनंद लेता है. क्या बताया फराह खान ने, जानने केलिए देखें वीडियो.