ट्रांसजेंडर फ्लाइट अटेंडेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी, फिर सुसाइड कर ली!
मां ने इमोशनल पोस्ट लिखी है.

अमेरिका के कोलोराडो राज्य के डेनवर (Denver) शहर में एक ट्रांसजेंडर फ्लाइट अटेंडेंट (Transgender Flight Attendemt) की लाश मिली है. मृतका का नाम केलेह स्कॉट (Kayleigh Scott) है. वो यूनाइटेड एयरलाइन्स (United Airlines) में फ्लाइट अटेंडेंट थी. शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है केलेह ने आत्महत्या की है. साल 2020 में ट्रांस डे ऑफ विजिबिलिटी के लिए बनाई गई एक वीडियो में भी उन्हें फीचर किया गया था, इसके बाद से वो चर्चा में आई थीं. केलेह LGBTQ समुदाय के हक के लिए काफी मुखर होकर बोलती थीं.
सोशल मीडिया पर लिखा था पोस्टकेलेह ने 20 मार्च को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. ये उनका आखिरी पोस्ट था. जिसमें उन्होंने अपनी दोस्त सिंथिया, रेजाइन और सोफिया से माफी मांगी थी और इसके बाद उनकी मौत की खबर सामने आई थी. इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर फ्लाइट अटेंडेंट मौत से पहले डिसेबिलिटी के फायदे लेते हैं तो उसे लाइफ इंश्योरेंस के फायदे नहीं मिलते हैं.
उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी बताया था कि 2022 उनके लिए काफी बुरा साल रहा है. इस साल उन्होंने काफी कुछ खोया. इसमें उन्होंने ये भी बताया था कि उनका नौकरी करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि उनकी कंपनी एक कर्मचारी के तौर पर उनकी इज्जत नहीं करती है. पोस्ट के आखिर में 2023 के अच्छे होने की कामना की थी.
केलेह की मां एंड्रिया सेल्वेस्त्रो ने बताया कि उनकी बेटी ने फेसबुक पोस्ट के बाद आत्महत्या की. उनकी मां ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा,
पुलिस ने क्या बताया?'केलेह स्कॉट... तुम्हारे जैसी बेटी पाकर मुझे फक्र महसूस होता है. तुमने जिंदगी भर जो भी किया उसको लेकर मैं गौरवान्वित महसूस करती हूं. तुम्हारी मुस्कान बेहद खूबसूरत थी. तुम्हारा दिल बहुत साफ था.'
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनवर पुलिस ने बताया कि मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के लोग केलेह की मौत की जांच कर रहे हैं. वहीं केलेह की मौत पर यूनाइटेड एयरलाइन्स का भी बयान सामने आया है. एयरलाइन्स ने कहा कि केलेह स्कॉट की मौत से काफी दुख पहुंचा है. कंपनी की संवेदनाएं केलेह के परिवार के साथ है.
वीडियो: बैठकी: ब्रेक-अप, रिलेशनशिप, डिप्रेशन और सेल्फ लव पर साइकोलॉजिस्ट स्नेहा शाह के ग़ज़ब टिप्स