The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Thane Road Rage Maharashtra Child And Mother Sitting On Backseat Badlapur Ambernath road

पत्नी और बच्चा घर छोड़कर जा रहे थे, शख्स ने कार से दो बार टक्कर मारी, लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी

Thane Road Accident: व्यक्ति के परिवार में विवाद हुआ था. इसके बाद उसकी पत्नी और बच्चा घर छोड़कर जा रहे थे. तभी गुस्से में व्यक्ति ने उस कार में 2 बार टक्कर मारी जिसमें महिला और बच्चा बैठे थे. इस घटना में कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Thane Road Rage
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
21 अगस्त 2024 (Updated: 21 अगस्त 2024, 11:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने अपनी SUV से दूसरी गाड़ी को 2 बार टक्कर मारी (Thane road rage). दूसरी बार में ड्राइवर ने यू-टर्न लिया और वापस आकर टक्कर मारी. इस घटना में कम से कम 4 लोग घायल हो गए हैं. इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है.

सूत्रों के अनुसार, काले रंग की SUV चला रहे व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया और महिला और दंपति के बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया. इससे नाराज होकर, व्यक्ति ने अपनी कार से दूसरी SUV में टक्कर मार दी, जिसमें महिला और बच्चा बैठे थे.

इस घटना में सड़क पर खड़े दो व्यक्ति और एक बाइक सवार भी काले रंग की SUV की चपेट में आ गए और कई मीटर तक घिसटते चले गए. घटना 20 अगस्त को ठाणे के बदलापुर-अंबरनाथ रोड पर हुई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार से स्कूटी पर लौट रहे मां-बेटे, गलत साइड से आ रही कार ने टक्कर मारी, दोनों की मौत

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस गाड़ी को टक्कर मारी गई, वो फॉर्च्यूनर गाड़ी थी. फॉर्च्यूनर के पीछे वाली सीट पर मां और बच्चा बैठे थे. 

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दो कार वालों को बहस करते देखा जा सकता है. तभी एक काली रंग की SUV दूसरी कार के गेट के पास खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए आगे निकलती है. टक्कर के बाद व्यक्ति दूर जाकर गिरता है. इस दौरान एक दूसरा व्यक्ति ब्लैक SUV के ऊपर कूद जाता है, जिससे उसकी जान बच जाती है. इसके बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी सड़क पर कुछ दूर आगे तक जाती है और फिर यू-टर्न लेकर वापस आती है. और पहली वाली गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मारती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कुछ लोग गाड़ी के नीचे आ जाते हैं. घटना के बाद सड़क पर भीड़ लग गई थी. अफरातफरी का माहौल हो गया था.

वीडियो: UPSC Lateral Entry पर सरकार ने यूटर्न क्यों लिया, PM Modi ने क्या कहा?

Advertisement