The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Taapsee Pannu shuts down the troll calling her 'Faaltu Heroine'

तापसी को ट्रोल ने 'फालतू हीरोइन कहा', ऐसा जवाब मिला कि याद रखेगा

तापसी को पहले भी ट्रोल किया गया है और उनका जवाब हमेशा करारा ही रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
तापसी ने ट्रोल को ऐसा जवाब दिया कि उसका अकाउंट गायब हो गया. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
25 नवंबर 2020 (Updated: 25 नवंबर 2020, 02:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तापसी पन्नू ने अपनी कई फिल्मों में बेबाक बोलने वाले किरदार किए हैं. कुछ ऐसी ही वो रियल लाइफ में भी हैं. जवाब देना उन्हें आता है. फिर चाहे इंटरव्यू हो या ऑनलाइन ट्रोल. हाल ही में एक ट्रोल ने ये सबक सीखा. हुआ यूं कि एक आदमी ने तापसी को 'फालतू हीरोइन' कहा. तापसी ने वो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जवाब दिया.
इस यूजर ने कहा कि तापसी को एक्टिंग नहीं आती. इसके आगे उसने कहा कि, "तुझे एक्टिंग तो आती नहीं, उठा उठा के मूवी करती है".
तापसी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्रोल का मुंह बंद किया. फोटो - इंस्टाग्राम
तापसी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्रोल का मुंह बंद किया. फोटो - इंस्टाग्राम

स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तापसी ने भी जवाब दिया. तापसी ने कहा,
क्या उठा उठा के? क्यूंकि उठाया तो है मैंने, स्टैन्डर्ड. पर शायद आपको समझ ना आए.
तापसी ने स्क्रीनशॉट में कुछ भी नहीं छिपाया. यहां तक की उन्होंने यूजर को भी टैग कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं हैं जब लोगों ने तापसी को ट्रोल करना चाहा. पर जब भी ऐसा हुआ है, तापसी का जवाब उनको चुप करा देता है.
आपत्तिजनक शब्द हमनें अपनी ओर से ढके हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
आपत्तिजनक शब्द हमनें अपनी ओर से ढके हैं. फोटो - इंस्टाग्राम

फिल्मों की बात करें तो तापसी अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग में बिज़ी हैं. इसका फर्स्ट स्केड्यूल भी पूरा हो गया है. इसके अलावा उनकी 'लूप लपेटा' भी अनाउन्स की जा चुकी है. इसमें उनके अपोज़िट ताहिर राज भसीन हैं. इन फिल्मों के अलावा तापसी के पास 'शाबाश मितु' और 'हसीन दिलरुबा' भी हैं. 'शाबाश मितु' पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की कहानी है. तापसी इसमें लीड रोल निभाएंगी.

Advertisement