The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Surat Ganesh pandal Stone throw sparks tensions 33 arrested Gujarat

गुजरात: गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी के बाद बवाल, रात भर चलीं लाठियां, 1000 पुलिसकर्मी बुलाने पड़े

Surat Ganesh Pandal News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झड़प के तुरंत बाद पत्थरबाजी करने वाले बच्चों को वहां से हटा लिया. इलाक़े में चारों तरफ़ क़रीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं.

Advertisement
Stone-throwing at Ganesh pandal in Surat
ग़ुस्साई भीड़(बाएं) और मामले की जानकारी देते हुए गृह मंत्री. (फ़ोटो - ANI/इंडिया टुडे)
pic
हरीश
9 सितंबर 2024 (Updated: 9 सितंबर 2024, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात (Gujarat) के सूरत ज़िले में कुछ नाबालिगों ने कथित तौर पर गणेश पंडाल पर पथराव किया (Minors threw stones at Ganesh pandal). इसके बाद से ही इलाक़े में तनाव का माहौल है. हज़ारों स्थानीय लोग आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे गए. घटना की ख़बर मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौक़े पर पहुंचा. पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. पुलिस ने गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि पुलिस ने 6 नाबालिगों और 27 अन्य लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

घटना सूरत के सैयदपुरा इलाक़े की है. मामले पर पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने कहा,

कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पत्थरबाज़ी की. इसके बाद झड़प हो गई. पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटा लिया... इलाक़े में तुरंत पुलिस तैनात कर दी गई है. जहां ज़रूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया. शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है. क़रीब 1,000 पुलिसकर्मी इलाक़े के चारों तरफ़ तैनात हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, रात क़रीब 2.30 बजे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और स्थानीय BJP विधायक कांति बलार ने भी घटनास्थल का दौरा किया. दोनों ने इलाक़े में तनाव कम करने के लिए स्थानीय लोगों से बात की है. हर्ष संघवी ने बताया कि गणेश पंडाल पर ‘पत्थर फेंकने’ वाले 6 नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा, पुलिस ने 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी को बढ़ावा दिया था.

ये भी पढ़ें - स्कूल के वॉट्सएप ग्रुप पर गणेश चतुर्थी की बधाई मैसेज डिलीट किया, प्रिंसिपल गिरफ्तार

हर्ष ने पुलिस कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाक़ी आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिए इलाक़े के CCTV फ़ुटेज को स्कैन किया गया है. उन्होंने इसे लेकर X पर भी पोस्ट किया. लिखा,

जैसा कि मैंने वादा किया था, हमने सूर्योदय से पहले पत्थरबाजों को पकड़ लिया है! 6:30 बजे तक 27 पत्थरबाजों को गिरफ़्तार किया गया, CCTV, वीडियो विज़ुअल, ड्रोन विज़ुअल और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है. सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

मामले में पुलिस का कहना है कि आगे जांच की जा रही है. CCTV फ़ुटेज के मदद से अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: रांची पुलिस पर पथराव करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्या बुलडोजर की कार्रवाई होगी?

Advertisement