The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Suniel Shetty got trolled for his tweet on farmers protest, responds saying he supports farmers

रिहाना के जवाब में ट्वीट कर ट्रोल हुए सुनील शेट्टी ने पलटकर जवाब दिया है

जिससे मामला और कंफ्यूज़िंग हो गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
सुनील शेट्टी ने ट्रोलिंग पर सफाई देते हुए कहा कि किसानों और देश, दोनों के साथ हूं. फोटो - ट्विटर
pic
यमन
4 फ़रवरी 2021 (Updated: 4 फ़रवरी 2021, 07:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2 फ़रवरी को अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया. इंडिया में चल रहे किसान आंदोलन पर. पूछा कि दुनिया इस बारे में बात क्यूं नहीं कर रही है? ये ट्वीट आग की तरह फैल गया. एक के बाद एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज़ किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए ट्वीट करने लगे. मामला तूल पकड़ने लगा. इसके बाद इंडियन सेलेब्रिटीज़ ने भी ट्वीट किए. लेकिन किसान आंदोलन के सपोर्ट में नहीं. देशवासियों से रिक्वेस्ट की कि प्रोपोगेंडा पर ध्यान ना दें. अपने देश की एकता बनाए रखें. एक्टर सुनील शेट्टी भी इन्हीं में से एक थे. ट्वीट कर लिखा,
हमें हमेशा चीज़ों का व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्यूंकि आधे सच से खतरनाक कुछ भी नहीं है.
इसके बाद लोग सुनील शेट्टी को ट्रोल करने लगे. एक ने कहा,
बिल्कुल सही बात सर, इसलिए जाकर फार्म बिल्स पढ़िए, पर किसानों को सपोर्ट कीजिए.
एक यूज़र ने ‘फिर हेरा फेरी’ की क्लिप शेयर की. जहां अक्षय कुमार का किरदार परेश रावल और सुनील शेट्टी से कह रहा होता है कि, ‘पैसा ही पैसा होगा’. कैप्शन में लिखा,
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भाजपा के पक्ष में ट्वीट करने के बाद #AntiNationalBollywood
सुनील शेट्टी ने अपने ट्वीट में बीजेपी मुंबई प्रदेश के वाइस प्रेसीडेंट हितेश जैन को भी टैग किया था. इसपर एक यूज़र ने पूछा,
मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा कि सुनील शेट्टी ने इस ट्वीट में बीजेपी मुंबई के वाइस प्रेसीडेंट को क्यूं टैग किया है?
ऑनलाइन ट्रोलिंग के बाद सुनील शेट्टी ने अपने पक्ष पर सफाई दी. ETimes से बात करते हुए कहा,
मैं किसानों को सपोर्ट कर रहा हूं. मैं भारत की सरकार और भारत को सपोर्ट कर रहा हूं. मेरा स्टेटमेंट उन विदेशी सेलेब्रिटीज़ के लिए है जो हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और इंडिया में जो चल रहा है, उसकी गलत तस्वीर दिखा रहे हैं.
आगे कहा,
मैं भी एक किसान हूं. मेरे पूर्वज भी किसान थे. और ये सम्मान की बात है. किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी हैं. और ये सबसे ज़रूरी चीज़ है. मेरा स्टेटमेंट भी इसपर बिल्कुल साफ है. ये उन सेलिब्रिटीज़ के लिए है, जिन्हें नहीं पता कि यहां के हालात क्या हैं, फिर भी बेवजह कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि सुनील शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार, करण जौहर, एकता कपूर, कैलाश खेर और अजय देवगन ने भी ऐसे ही ट्वीट्स किए थे.

Advertisement