The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • south korean worker crushed to death by a robot

रोबोट ने ले ली शख्स की जान, इंसान और डिब्बे में फर्क नहीं कर पाया

इंसान के काम को आसान बनाने के लिए तैयार रोबोटिक सिस्टम में ऐसी खामी आई कि एक शख्स की जान चली गई.

Advertisement
Robot Kills South Korean Worker
हादसा तब हुआ, जब कर्मचारी रोबोट के काम की जांच कर रहा था. (सांकेतिक तस्वीर: unsplash)
pic
सुरभि गुप्ता
9 नवंबर 2023 (Published: 07:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दक्षिण कोरिया में रोबोट ने एक शख्स की ‘जान ले’ (Robot Killed Man) ली. वजह ये रही कि रोबोट डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं कर सका. दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, ये हादसा रोबोटिक आर्म में आई गड़बड़ी के कारण हुआ. रोबोटिक आर्म यानी चीजों को पकड़ने के लिए हाथ जैसा उपकरण. इस रोबोटिक आर्म को डिब्बे उठाकर एक पैनल पर रखने थे. लेकिन इस रोबोटिक आर्म ने डिब्बे की तरह एक इंसान को पकड़ लिया.

रोबोट के काम की टेस्टिंग चल रही थी!

आपने ऐसे वीडियोज देखे होंगे, जिसमें रोबोटिक आर्म किसी तरह की चीजों को उठाकर ऑटोमैटिक पैनल पर रखते जाते हैं. इस तरह चीजें आगे बढ़ती जाती हैं. रोबोटिक आर्म का यही फंक्शन रोबोटिक्स कंपनी के एक कर्मचारी की मौत का कारण बना. 

BBC की रिपोर्ट में योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि ये हादसा तब हुआ, जब कर्मचारी रोबोट के काम की जांच कर रहा था. इस दौरान रोबोटिक आर्म ने कर्मचारी को डिब्बा समझकर पकड़ लिया और ऑटोमैटिक पैनल की तरफ धकेल दिया. इससे कर्मचारी का चेहरा और सीना कुचल गया.

बुरी तरह घायल हुए कर्मचारी को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन कर्मचारी को बचाया नहीं जा सका.

टेस्टिंग के दौरान रोबोट में खराबी आ गई!

योनहाप न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि कर्मचारी 8 नवंबर को रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक कर रहा था. ये टेस्ट पहले 6 नवंबर को होना था, लेकिन रोबोट के सेंसर में समस्या थी, इसलिए टेस्ट को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने रोबोट में खराबी आने की बात कही है. पुलिस साइट के सेफ्टी मैनेजर्स के खिलाफ लापरवाही बरतने की जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है.

इसी साल मार्च में दक्षिण कोरिया के एक ऑटोमोबाइल पार्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में हादसे की खबर आई थी. यहां काम करते समय एक कर्मचारी रोबोट के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- काम करने में थक जाते हैं, ये शूट आपको 4 घंटे के लिए 'रोबोट' बना देगा

Advertisement