The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sidhu Moosewala killers celebrated after murder, clicked pictures at Gujarat mudra beach

मूसेवाला की हत्या के बाद गुजरात में समंदर किनारे पार्टी कर रहे थे हत्यारे!

चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटते ही शूटर एक्टिव हो गए थे.

Advertisement
sidhu_moosewala_sharp_shooters
गुजरात की मुद्रा बीच पर फोटो खिंचवाते आरोपी शूटर्स (फोटो इंडिया टुडे से साभार हैं)
pic
आयूष कुमार
31 अगस्त 2022 (Updated: 31 अगस्त 2022, 08:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के केस में नया खुलासा हुआ है. आजतक/ इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय मूसेवाला की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र की पुलिस रेड डाल रही थीं, उस वक्त हत्या में शामिल शूटर्स गुजरात में समुद्र किनारे फोटो शूट करा रहे थे. इसके अलावा मानसा पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर बताया कि जैसे ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा हटाई, वैसे ही शूटर एक्टिव हो गए थे.

फोटो में मौजूद हैं 5 आरोपी 

इंडिया टुडे को मिली इस तस्वीर के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के बाद सभी शूटर्स गुजरात की मुद्रा बीच गए थे. यहां इन लोगों ने मूसेवाला की हत्या के बाद पार्टी की. साथ ही आरोपियों ने समुद्र किनारे फोटो भी खिंचवाई थी.  

इस फोटो में आरोपी अंकित, दीपक मुंडी (फरार), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप दिखाई दे रहे हैं. बताया जाता है कि इन आरोपियों में से कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद पंजाब से शूटरों को भागने और छिपने में मदद की थी. अदालत में फाइल चार्जशीट के मुताबिक आरोपियों ने वारदात के बाद हथियारों को मानसा से एक किलोमीटर के घेरे में अलग अलग जगहों पर छिपाकर रखे थे. इसके अलावा कनाडा में मौजूद आरोपी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से सिग्नल ऐप के जरिए बातचीत करते थे. चार्जशीट में पुलिस ने ये भी बताया है कि एक आरोपी के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं है.

इसके साथ ही पुलिस ने चार्जशीट में ये भी बताया कि सिद्धू के घर के बाहर से रेकी करने वाले आरोपी मनमोहन सिंह मोहना ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि उसने रेकी भी की थी और साथ में शार्प शूटरों को पनाह भी दी थी. मनमोहन, मानसा की जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया और दिल्ली की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत करता था.

चार्जशीट के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने 28 मई को शूटर को जानकारी दी थी कि सिद्धू की सिक्योरिटी वापस ले ली गई है और 29 मई को शूटर्स को उन्हें मारने के लिए जल्दी जाने को कहा. 29 मई, 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 28 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कार दी गई थी. सिंगर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. 

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई 10 महीनों से कर रहा था सिद्धू मूसेवाला को मारने की कोशिश?

Advertisement