The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shooter Manu Bhaker demands to take action against Air India official and Security Incharge for alleged harassment at IGI Airport, New Delhi

शूटर मनु भाकर और एयर इंडिया के बीच किस बात पर ट्विटर वॉर छिड़ गया?

कार्रवाई की मांग पर अड़ीं मनु भाकर.

Advertisement
Img The Lallantop
शूटर मनु भाकर ने एयर इंडिया के एक अधिकारी और एक सुरक्षा कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. (फोटो- Air India/ Manu Bhaker के फेसबुक हैंडल से)
pic
उमा
20 फ़रवरी 2021 (Updated: 20 फ़रवरी 2021, 01:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर ने एयर इंडिया के दो कर्मचारियों पर परेशान करने और अपमानित करने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि विवाद बढ़ा तो एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के व्यवहार के लिए माफी मांगी. कहा कि वे हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में भरोसा रखते हैं.

मैम आपको यात्रा के दौरान असुविधा हुई, उसके लिए माफी. हम निवेदन करते हैं कि आप अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ अपनी समस्या हमें मैसेज करें, जिससे हम समाधान कर सकें.

लंबे-चौड़े विवाद के बाद ट्वीट करते हुए एयर इंडिया ने लिखा-

क्या है पूरा मामला?

मनु भाकर 19 फरवरी को दिल्ली से भोपाल ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं. इस दौरान उन्होंने बैक-टू-बैक कई ट्वीट किए और बताया कि उन्हें एयर इंडिया ने फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया है और उनसे 10 हज़ार दो सौ रुपये मांग रहे हैं. उन्होंने 19 फरवरी की रात 8:17 पर पहला ट्वीट किया-

IGI दिल्ली से भोपाल (MP) मैं ट्रेनिंग के लिए शूटिंग अकेडमी जा रही हूं, जिसके लिए मुझे गन वगैरह की जरूरत है. मैं एयर इंडिया के अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि वे खिलाड़ियों का थोड़ा-सा सम्मान करें, हर बार की तरह अपमान ना करें. मुझसे पैसे ना मांगे, मेरे पास DGCA की परमीशन है.

इस ट्वीट में उन्होंने हरदीप पुरी और वसुंधरा राजे को भी टैग किया था. इसके 10 मिनट बाद यानी 8:27 पर उन्होंने दूसरा ट्वीट किया. लिखा-

मुझे IGI दिल्ली में AI 437 में उड़ान भरने की परमिशन नहीं है. मुझसे 10,200 रुपये मांगे जा रहे हैं, जबकि मेरे पास सभी दस्तावेज हैं. DGCA की अनुमति भी है. एयर इंडिया के प्रभारी मनोज गुप्ता DGCA को पहचानते ही नहीं. PM मोदी, हरदीप सिंह पुरी, अमित शाह, वसुंधरा राजे क्या मैं इस रिश्वत का भुगतान करूं?

मनु के इस ट्वीट के रिप्लाई में एयर इंडिया ने लिखा-

"मैम हमने डिटेल्स लिख ली हैं. हमें थोड़ा समय दीजिए, जिससे हम दिल्ली एयरपोर्ट टीम को सूचित कर सकें."

इसके बाद भी मनु ने तीसरा ट्वीट किया. लिखा -

सभी वैध दस्तावेज़ और DGCA के परमिट के बावजूद मुझे IGI दिल्ली में उड़ान AI 437 में उड़ान भरने की परमिशन नहीं है. मुझसे अब 10,200 रुपये मांगे जा रहे हैं. एयर इंडिया के इंचार्ज मनोज गुप्ता और अन्य कर्मचारी 2 बंदूकें और गोला-बारूद होने के बावजूद मुझे अपमानित कर रहे हैं.

8:40 पर उन्होंने फिर चौथा ट्वीट किया. इसमें उन्होंने दो व्यक्तियों की फोटो भी अटैच की. लिखा-

मनोज गुप्ता इंसानों की तरह बर्ताव नहीं कर रहे हैं. यह अस्वीकार्य है. वह मुझे अपराधियों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. इनके अलावा सुरक्षाकर्मी भी. ऐसे लोगों को ट्रेनिंग की जरूरत है. उम्मीद है कि एविऐशन मिनिस्ट्री इसका उपाय निकालेगी और इन्हें इनकी सही जगह पहुंचाएगी.

इन सब ट्वीट के बाद मनु का 8:57 पर एक और ट्वीट आया. इसमें उन्होंने किरेन रिजिजू को थैंक्यू कहा और बताया कि सभी के सपोर्ट से उन्हें फ्लाइट में बैठने की परमीशन मिल गई है. इसके बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मनु को टैग करके ट्वीट किया कि वह देश का गर्व हैं.

मेरी मदद करने वाले सभी लोगों को थैंक्यू, जिसने मेरी बोर्डिंग को संभव बनाया. कुछ यह भी सोचते हैं कि मुझे लाभ मिला है. तो बता दूं कि खेल मंत्रालय मेरे सभी खर्च का वहन करता है.

20 फरवरी की सुबह 7:33 पर मनु ने ट्वीट कर उन सभी को थैंक्यू कहा जिन्होंने उनकी इस परेशानी में साथ दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

मनु ने दावा किया कि अगर वो कहीं भी गलत हैं, तो एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी देखे जा सकते हैं. इन सब के बाद एयर इंडिया ने लगातार तीन ट्वीट किए. लिखा-

मनु भाकर, हमारी दिल्ली हवाई अड्डे की टीम ने पुष्टि की है कि काउंटर पर अधिकारी ने केवल बोर्ड पर हथियार ले जाने के लिए नियमानुसार वैध दस्तावेज मांगे थे.

उन दस्तावेजों की अनुपस्थिति में, आपसे हथियारों को ले जाने के लिए चार्जेस बताए गए थे. किसी ने आपसे कथित तौर पर रिश्वत नहीं मांगी. बोर्डिंग के पहले वैध दस्तावेज देने को आपने कहा था, तभी बोर्डिंग पास जारी किया गया था.

जब आपने अपने वैलिड डॉक्यूमेंट्स बोर्डिंग प्वाइंट पर दिखाए, तो आपको बोर्ड करने के लिए अनुमति दी गई. इस पर भी ध्यान दें कि एयर इंडिया ने हमेशा स्पोर्ट्स पर्सन को प्रोत्साहित किया है. और हमारे साथ काम करने वाले कई प्रतिष्ठित खेल दिग्गज हैं.

इसके जवाब में मनु ने एयर इंडिया को लिखा कि

यदि आप मनोज गुप्ता और उस सुरक्षाकर्मी को बचाने की कोशिश करेंगे, जिसकी तस्वीर मैंने शेयर की थी, तो आप एयर इंडिया की प्रतिष्ठा को नुकसान ही पहुंचाएंगे.

मनु ने बताया कि उन्होंने उनके मोबाइल को भी छीन लिया था और जानबूझकर तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. बता दें कि मनु के सपोर्ट में अन्य खिलाड़ी ने भी ट्वीट किया और उनको ट्रेनिंग के लिए शुभकामनाएं दी.

Advertisement