समीरा रेड्डी ने बताया, कैसे एक डायरेक्टर और हीरो ने कास्टिंग काउच की कोशिशें कीं
बड़े पर्दे को बाय-बाय बोलकर समीरा अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गई हैं.
Advertisement

समीरा रेड्डी फोटो-इंस्टाग्राम
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में समीरा ने कास्टिंग काउच को लेकर और भी बहुत सारी बातें बोलीं. समीरा ने बताया,
'मैं एक फिल्म कर रही थी. अचानक मुझे पता चला कि उसमें किसिंग सीन को ऐड किया गया है. मैं इसके लिए कंफर्टेबल नहीं थी क्योंकि ये स्क्रिप्ट में पहले नहीं था. मेकर्स मुझे ये वजह दे रहे थे कि 'मुसाफिर में तुमने किसिंग सीन दिया था', मगर मैंने कहा कि इसका ये मतलब नहीं कि मैं हर फिल्म में ऐसा करती रहूं. उसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि इसे अच्छी तरह मैनेज करो क्योंकि याद रखो, तुम्हें रिप्लेस किया जा सकता है.'समीरा ने बताया कि एक एक्टर ने उनसे ये तक कह डाला था कि उनके साथ काम करने में 'मज़ा' नहीं आ रहा है. समीरा ने बताया कि उन्हें तीन फिल्मों से रिप्लेस किया गया था. एक फिल्म के दौरान को-एक्टर ने उनसे कहा,
'तुम्हारे साथ काम करने में 'फन' नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बाद तुम्हारे साथ कभी काम करूंगा.'समीरा ने बताया कि उसके बाद उन्होंने कभी उस एक्टर के साथ काम नहीं किया.
इंडस्ट्री को बताया, सांप और सीढ़ी जैसा खेल
समीरा ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्हें लगता है, ये इंडस्ट्री सांप-सीढ़ी के खेल जैसी है. इसमें आपको पता होना चाहिए कि आप सांप से कैसे बचें और अपने लिए रास्ते कैसे बनाएं.
हाल में एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी अपने साथ हुई ऐसी ही घटना को शेयर किया था. पिंकविला से ईशा कोप्पिकर ने कहा था,
'कई बार ऐसा होता था कि मुझे बस फिल्म मिलने ही वाली होती थी, मगर किसी का उसी समय कॉल आ जाया करता था. किसी के मां या बाप कॉल करते थे और उसे वो रोल मिल जाया करता था. अगर कोई किसी के साथ है तो रोल उसकी गर्लफ्रेंड को ही मिलता था, ये सब कुछ मेरे साथ हो चुका है.'ईशा कोप्पिकर 'एक विवाह ऐसा भी', 'कृष्णा कॉटेज', 'क्या कूल हैं हम', 'डॉन', 'पिंजर', 'इंतकाम', और 'दिल का रिश्ता' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. वहीं समीरा फिलहाल फिल्मों और बड़े पर्दे से दूर हैं. वो सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर बन गई हैं.
वीडियो: