The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rani Mukherjee starrer Mardaani 2 Makers to remove references of Kota from the film After Protest

जनता के भारी बवाल के बाद रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' से फिल्म की पहचान छिनने वाली है

और ये कोई छोटी-मोटी बात बिलकुल नहीं है.

Advertisement
Img The Lallantop
'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी का किरदार आईपीएस शिवानी रॉय का है
pic
नेहा
20 नवंबर 2019 (Updated: 20 नवंबर 2019, 11:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' का ट्रेलर आया है. और ट्रेलर के आते ही फिल्म विवादों में पड़ गई. एक्चुअली मसला ये है कि 'मर्दानी 2' की कहानी राजस्थान के कोटा में घटती है. और जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा है. इसलिए राजस्थान और कोटा में इस फिल्म के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि ये फिल्म उनके शहर की छवि खराब कर रही है. फिल्म से जुड़े कुछ सीन्स हटाने की भी मांग की गई है. मतलब एक तरह से 'मर्दानी 2' की पहचान ही छिन सकती है.

'मर्दानी 2' की कहानी कोटा के एक नाबालिग सीरियल रेपिस्ट की है. वो कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों का रेप करता है और फिर टॉर्चर  करके उनकी हत्या कर देता है. ट्रेलर में दावा किया गया है कि इस फिल्म की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है.


Kota True
'मर्दानी 2' के ट्रेलर का स्क्रीनशॉट जहां, दावा किया गया है कि फिल्म असल घटना से प्रेरित है.

देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस मामले कई स्थानीय नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की है. ओम बिड़ला कोटा से सांसद हैं.

विरोध के बाद 'मर्दानी 2' के मेकर्स को ट्रेलर से कोटा शहर का नाम हटाना पड़ेगा. फिल्म को रानी के पति आदित्य चोपड़ा ने यशराज प्रोडक्शन के तले बनाया है. फिल्म वेबसाइटबॉलीवुड हंगामा  की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर का नाम हटाने के अलावा सत्य घटनाओं पर आधारित वाला दावा भी फिल्म से हटाया जाएगा. साथ ही कोटा की पहचान जाहिर करने वाली सभी चीजें फिल्म से हटानी पड़ेंगी.


Kota
फिल्म में रेपिस्ट एक के बाद एक कई रेप और हत्या करता है और हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता है.

'मर्दानी 2' फिल्म 2014 में आई 'मर्दानी' का सीक्वल है. इसमें रानी मुखर्जी का किरदार 'आईपीएस शिवानी रॉय' का है. कहानी कोटा शहर में घटती है. वहां क्या होता है, आपने दूसरे पैरा में पढ़ लिया है. रिपीट नहीं करेंगे. अब शिवानी इस मामले को सुलझाने में लग जाती है. लेकिन उसके सामने इसी तरह के एक के बाद कई मामले आने लगते हैं. वो इन मामलों को कैसे सुलझाती है, यही फिल्म की कहानी है.

इससे पहले की कोटा की पहचान इस फिल्म से हट जाए, फिल्म का ट्रेलर देख लीजिए:



Video : मर्दानी-2 का ट्रेलर देखने के बाद हो सकता है, आप अपने बच्चों की चिंता करने लगें

Advertisement