अखलाक की फैमिली पर होगी FIR, पर बीफ का सैंपल कहां से लिया था?
दादरी में अखलाक को पीट-पीटकर मार डाला गया था. गोमांस रखने के आरोप में. फॉरेंसिक रिपोर्ट में गोमांस की बात सच बताई गई.
Advertisement

अखलाक के मरने के बाद उसके रिश्तेदार. PTI
उम्मीद है अखलाक को अभी आप भूले नहीं होंगे. वही जिसे दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस रखने के आरोप में भीड़ ने मार डाला था. पहले रपट आई थी कि अखलाक के घर में गोमांस नहीं, मटन था. हाल ही में मथुरा लैब की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, जिसके मुताबिक वो गोमांस ही था. अब ग्रेटर नोएडा की जिला अदालत ने अखलाक के परिवार के खिलाफ FIR दर्ज करने का ऑर्डर दिया है.
अखलाक की हत्या के आरोपियों के परिवार फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद से ही FIR की मांग कर रहे थे. हालांकि कुछ लोग इस फॉरेंसिक रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं और इसे कोर्ट में चुनौती देने की बात कर रहे हैं.
नोएडा के SSP किरन एस ने बीबीसी से कहा था कि मथुरा लैब की जिस नई रिपोर्ट की बात की जा रही है, उस रिपोर्ट में जांच का सैंपल मीट अख़लाक के घर से नहीं, बल्कि घर के पास एक ट्रांसफॉर्मर के पास मिला था. मोहम्मद अख़लाक की लाश भी वहीं पाई गई थी.
दादरी के बिसाहड़ा गांव में पिछले साल 28 सितंबर को मंदिर से ऐलान हुआ था कि अखलाक के घर के फ्रिज में गोमांस रखा है. इसके बाद गुस्साई भीड़ अखलाक के घर पहुंची और उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस हमले में अखलाक का बेटा दानिश बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद ये देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. 19 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया गया. एक को क्लीन चिट मिली तो एक नाबालिग को रिहा कर दिया गया. फिलहाल 17 आरोपी जेल में हैं, जिनमें लोकल बीजेपी लीडर संजय राणा का बेटा भी शामिल है. अब अखलाक की फैमिली के खिलाफ गोहत्या का मामला दर्ज होगा.