The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Parliament attack what did Pratap Sinha said about Sagar

सागर को पास दिलवाने वाले BJP सांसद ने क्या बताया?

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैसूर में प्रताप सिम्हा के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने X पर पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर संसद में घुसपैठ'.

Advertisement
Parliament attack Pratap Sinha
प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसूर से लोकसभा सांसद है. (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
13 दिसंबर 2023 (Updated: 14 दिसंबर 2023, 06:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा में सुरक्षा में हुई चूक के बाद बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का बयान सामने आया है. सदन में सुरक्षा घेरा तोड़कर धुंआ उड़ाने वाले सागर शर्मा को सिम्हा के नाम पर ही विज़िटर पास मिला था. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रताप सिंहा ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. रिपोर्ट के मुताबिक सिम्हा ने स्पीकर को बताया कि आरोपी सागर शर्मा  के पिता उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर में रहते हैं और उन्होंने नए संसद भवन का दौरा करने के लिए पास मांगा था. इसलिए उन्होंने पास दिलवाया. बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि पास मिले, इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ से भी बात की. लेकिन इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

इस बात के सार्वजनिक होने के बाद कि सागर को प्रताप सिम्हा के नाम से विजिटर पास मिला था, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैसूर में उनके दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया और अपने आधिकारिक X अकाउंट पर उनकी और प्रताप सिम्हा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर संसद में घुसपैठ'.

संसद में आम लोगों के प्रवेश के लिए सांसदों ने नाम से भी विजिटर पास मिलते हैं. सामान्य तौर पर, जिन सांसदों के नाम पर पास जारी किए जाते हैं, वे आगंतुकों द्वारा दिए गए पहचान पत्रों की जांच करते हैं. संसद में प्रवेश से पहले आगंतुकों को प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों द्वारा कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है. चूंकि, घुसपैठियों में से एक सागर शर्मा ने भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर आगंतुक पास प्राप्त कर लिया था, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वो गैस कनस्तर के साथ संसद परिसर में प्रवेश करने में कैसे कामयाब रहे.

बता दें कि आज, 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान के सागर और मनोरंजन नाम के दो शख्स चैंबर में घुस में आए. इस दौरान सागर ने अपने जूते से गैस का कनस्तर निकाला और धुंआ उड़ाया. सदन में मौजूद सासंदों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. पहले तो सांसदों ने उसे जमकर पीटा, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जिस दौरान ये घटना हुई, उस समय संसद परिसर के बाहर भी एक महिला और एक पुरुष ने भी इसी तरफ की हरकत की. उन्होंने संसद के बाहर रंगीन धुंआ उड़ाया. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.
 

वीडियो: संसद हमले की बरसी के दिन बड़ी चूक, लोकसभा में सांसदों के बीच कूदे 2 लोग

Advertisement