The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • New York City Shooting 3 killed, 8 injured Crown Heights Bar NYPD

न्यूयॉर्क में फायरिंग में 3 लोगों की मौत, 8 घायल, आरोपी भाग निकले

New York Club Shooting: जांच अधिकारियों ने बताया कि हमले में कई शूटर शामिल थे. घटनास्थल से 36 कारतूसों के खोल और पास की एक गली में एक बंदूक मिली. उनकी जांच की जा रही है.

Advertisement
New York Club Shooting
ब्रुकलिन के क्राउन हाइट्स इलाके में एक बार और रेस्तरां में हुई गोलीबारी. (फाइल फोटो- AP)
pic
हरीश
17 अगस्त 2025 (Published: 09:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक ‘बार और रेस्तरां’ में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और संदिग्ध फरार हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क के फ्रैंकलिन एवेन्यू में मौजूद 'टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज' के अंदर कई बंदूकधारियों ने ये गोलीबारी की. इस लाउंज में बार और रेस्तरां, दोनों हैं. न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना सुबह करीब 3.30 बजे (भारतीय समयानुसार 17 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे) हुई.

मृतको में 2 पुरुष, जबकि एक महिला शामिल है. जीवित बचे आठ पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. न्यूज एजेंसी AP के इनपुट के मुताबिक आरोपी फरार हैं.

ये भी पढ़ें- जोहरान ममदानी: जिनके मेयर होते नेतन्याहू न्यूयॉर्क में कदम नहीं रख पाएंगे?

जांच अधिकारियों ने बताया कि हमले में कई शूटर शामिल थे. घटनास्थल से 36 कारतूसों के खोल और पास की एक गली में एक बंदूक मिला. उनकी जांच की जा रही है. जब ये गोलीबारी हुई, तो घटना के एक चश्मदीद पियर टूटू अपनी कार के पास वहीं खड़े थे. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया,

वहां बहुत सारे लोग थे. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. मैं भी तेजी से वहां से भाग गया. कुछ देर बाद जब मैं वापस लौटा, तो मैंने रेस्टोरेंट के बाहर कई लोगों को गोलियों से घायल देखा. वो बैठे थे, मदद का इंतजार कर रहे थे, चीख रहे थे, रो रहे थे.

जिस बार ओर रेस्तरां ‘टेस्ट ऑफ़ द सिटी लाउंज’ में ये घटना घटी, वो 2022 में खुला था. यहां मौजूद रेस्तरां में अमेरिकी और कैरिबियाई व्यंजन परोसा जाता है. वहीं, इसके अंदर एक बार भी है, जो हुक्का और लाइव डीजे कार्यक्रम जैसी सुविधाएं देता है. ब्रुकलिन म्यूजियम से करीब एक किलोमीटर दूर ये लाउंज मौजूद है. कथित तौर पर गोलीबारी से कुछ समय पहले ये रेस्तरां सुबह 3 बजे बंद हो गया था.

वीडियो: कपिल के शो की शूटिंग बीच में छोड़ गए परिणीति और राघव, ये वजह सामने आई

Advertisement