The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NDLS stampede Rail Minister Ashwini Vaishnav Answer in Parliament

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: रेल मंत्री ने संसद में कहा- 'यात्री के सिर से भारी सामान गिरने से हुआ हादसा'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लोग घायल हुए थे.

Advertisement
NDLS Stampede
कुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की तस्वीर. (PTI)
pic
सौरभ
2 अगस्त 2025 (Published: 08:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ पर जवाब दिया है. 1 अगस्त 2025 को रेल मंत्री ने बताया कि एक यात्री के सिर से भारी सामान गिर गया, जिससे लोग एक दूसरे पर गिरने लगे. इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लोग घायल हुए थे.

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल किया था. उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट की स्थिति और सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों के बारे में सवाल पूछा था.

जवाब में अश्निनी वैष्णव ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्यसभा की वेबसाइट पर मौजूद लिखित जवाब में रेल मंत्री ने बताया है कि

कई यात्रियों के सिर पर भारी सामान था. जिससे फुटओवर ब्रिज (FOB) पर सुचारू रूप से चलना मुश्किल हो रहा था. इन्हीं में से एक यात्री का सिर से भारी सामान गिर गया जिससे प्लेटफॉर्म 14/15 की सीढ़ियों पर दबाव बढ़ गया और लोग लड़खड़ाकर गिरने लगे. यह घटना 15 फरवरी 2025 की रात 8 बजकर 48 मिनट पर FOB-3 की सीढ़ियों पर हुई, जो वहीं तक सीमित रही. लेकिन इसके चलते यात्री एक-दूसरे पर गिरते चले गए. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2.5 लाख और अन्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि दी है. कुल मिलाकर ₹2.01 करोड़ का मुआवजा 33 पीड़ितों और उनके परिवारों को दिया गया है.

सरकार ने कहा कि इस हादसे के बाद कई अहम कदम उठाए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकें. इनमें भीड़भाड़ वाले 73 स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाना, केवल कन्फर्म टिकट वालों को प्रवेश देने की व्यवस्था करना, फुटओवर ब्रिजों को चौड़ा करना, सीसीटीवी कैमरे लगाना और बड़े स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष (वॉर रूम) स्थापित करना शामिल है. रेल मंत्री ने कहा कि घटना के दिन स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था थी, लेकिन अचानक बढ़ी भीड़ और भारी सामान गिरने से यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई.

वीडियो: New Delhi Railway Station पर मची भगदड़ पर सामने आई रिपोर्ट, ये खुलासा हुआ...

Advertisement