The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mumbai speeding BMW ran over two volunteers of ganesh mandal who were putting up banners one of them died

मुंबई में गणेश उत्सव का बैनर लगा रहे थे, तेज रफ्तार BMW ने कुचला, एक की मौत

घटना मुंबई के मुलुंड इलाके की है. पुलिस ने BMW चला रहे आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है.

Advertisement
mumbai speeding BMW ran over two people
दोनों पीड़ितों से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे पीड़ित की हालत गंभीर है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
8 सितंबर 2024 (Published: 07:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के कई राज्यों में शनिवार, 7 सितंबर से 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई में गणेश उत्सव की तैयारी में लगे दो लोग एक दुर्घटना का शिकार हो गए. दोनों पीड़ित गणेश उत्सव के लिए बैनर लगा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार BMW ने उन्हें रौंद दिया. दोनों पीड़ितों से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे पीड़ित की हालत गंभीर है. पुलिस ने BMW चला रहे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मुंबई के मुलुंड की है. यहां के प्रसिद्ध मुलुंडचा राजा गणेश मंडल के मंडप के पास सुबह करीब 4 बजे दो वॉलंटियर्स प्रीतम थोरात और प्रसाद पाटिल बैनर लगा रहे थे. पुलिस के मुताबिक दोनों वॉलंटियर्स वनपाड़ा में आकृति टॉवर के पास थे, जब एक तेज रफ्तार BMW ने उन्हें कुचल दिया. इस दुर्घटना के बाद भी BMW का ड्राइवर रुका नहीं और तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों वॉलंटियर्स को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रीतम की मौत हो गई, जबकि प्रसाद का इलाज चल रहा है.

मुलुंड पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी ड्राइवर को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें पता चला था कि दुर्घटना के समय BMW को मुलुंड (पश्चिम) का रहने वाला शक्ति अलघ चला रहा था. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अलघ, जो पहले एक कॉल सेंटर में काम करता था, ने सेकंड-हैंड BMW खरीदी थी. अलघ ने पुलिस को बताया कि वो शुक्रवार, 6 सितंबर की रात 10 बजे तक स्थानीय गणेश मंडल की तैयारियों में मदद कर रहा था. इसके बाद वो घर चला गया था.

ये भी पढ़ें- सोसाइटी में साइकिल चला रही बच्ची को कार ने कुचला, मौके पर मौत, CCTV फुटेज आई सामने

सीनियर इंस्पेक्टर मदन पाटिल के अनुसार, अलघ ने पुलिस को बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी और इसलिए उसने हाल ही में सर्विसिंग कराई अपनी BMW को टेस्ट ड्राइव के लिए निकाला. इंस्पेक्टर ने बताया,

"ये घटना ड्राइव पर निकलते समय हुई. आरोपी को डर था कि उसे पीटा जाएगा, इसलिए वो मौके से भाग गया और कार अपनी बिल्डिंग में खड़ी कर दी. वो एक बाइक लेकर वहां से नवी मुंबई भाग गया.आखिरकार, हमने उसे खारघर से गिरफ्तार किया."

हालांकि, घटना के समय अलघ शराब के नशे में नहीं था, लेकिन पुलिस ने उसके खून के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने बताया कि अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी हिरासत मांगी जाएगी.

वीडियो: BMW से महिला को रौंदने वाला रईसजादा कैसे पकड़ा गया?

Advertisement