The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai police arrested Aniksha...

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली लड़की गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

अमृता फडणवीस को 1 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप है.

Advertisement
Mumbai police arrest Aniksha after complaint by Amruta Fadnavis
(बाएं-दाएं) आरोपी अनिक्षा और अमृता फडणवीस. (तस्वीरें- इंडिया टुडे)
pic
दुष्यंत कुमार
17 मार्च 2023 (Updated: 17 मार्च 2023, 12:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को कथित रूप से ब्लैकमेल करने और धमकाने वाली लड़की को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिक्षा नाम की इस लड़की पर आरोप है कि उसने खुद को फैशन डिजाइनर बताकर अमृता फडणवीस से संपर्क किया और जब दोनों में जान-पहचान बढ़ गई तो आरोपी ने अपने पिता को एक पुलिस केस से निकालने के लिए अमृता फडणवीस को 1 करोड़ रुपये ऑफर किए. लड़की का कहना था कि उसके पिता को झूठे केस में फंसाया गया है.

अमृता ने दर्ज कराई भी FIR

अमृता फडणवीस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि उन्हें अनिक्षा पर शक हुआ तो उससे मिलना बंद कर दिया. उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया. आरोप है कि इसके बाद लड़की ने दूसरा पैंतरा अपनाया. अमृता के मुताबिक अनिक्षा ने इस साल 18 और 19 फरवरी को एक अज्ञात फोन नंबर से उनको कुछ वीडियो क्लिप्स और मेसेज भेजे थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में दिख रहा है कि लड़की एक बैग में रुपये भर रही है. दावा किया गया कि ये वो बैग था जो कभी देवेंद्र फडणवीस के घर में देखा गया था. अमृता का कहना है कि उनको लगा इस वीडियो के जरिए उनके पति के पॉलिटिकल करियर को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, इसलिए वो पुलिस के पास गईं और FIR दर्ज करवा दी. फॉरेंसिक जांच में पता चला कि ये एक साजिश थी और वीडियो में दिखाया गया बैग और देवेंद्र फडणवीस के घर में दिखाया गया बैग, दोनों अलग-अलग थे.

लड़की बड़े सट्टेबाज की बेटी

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लड़की का नाम अनिक्षा जयसिंघानी है. वो ठाणे के उल्हासनगर इलाके की रहने वाली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक बड़े सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है जो कई मामलों में वांटेड है.

अनिल जयसिंघानी के खिलाफ महाराष्ट्र, गोवा और असम में सरकारी अधिकारियों को धमकाने और धोखा देने के कई मामले दर्ज हैं. वो सट्टेबाजी के कई मामलों में लिप्त रहा. कहा जाता है कि वो पंटर्स का एक गिरोह भी चलाता था. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उसने सट्टेबाजी में प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों की मुखबिरी भी की थी. काफी समय से पुलिस को अनिल की तलाश है.

वीडियो: अमृता फडणवीस ने महिला डिज़ाइनर के खिलाफ क्यों दर्ज की FIR?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement