The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mithun Chakraborty's daughter Dishani was adopted by him as she was found in garbage

कचरे के ढेर में मिली जिस लड़की को मिथुन ने गोद लिया था, वो अब हीरोइन बनने वाली है

ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता देखा है.

Advertisement
Img The Lallantop
बेटी दिशानी के साथ मिथुन चक्रवर्ती.
pic
कुमार ऋषभ
24 जून 2018 (Updated: 25 जून 2018, 09:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्टार किड्स का बॉलीवुड में आने का सीजन जारी है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी हों या सैफ अली खान की बेटी सारा सब बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं. इस लिस्ट में नया नाम आया है मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती का. दिशानी अमेरिका की न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं. जल्दी ही वो बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं. लेकिन दिशानी मिथुन चक्रवर्ती की सगी बेटी नहीं हैं. मिथुन ने उन्हें गोद लिया था. इस गोद लेने की कहानी भी दिलचस्प है. वो इसलिए क्योंकि दिशानी एक कचरे के डिब्बे में मिली थीं.
दिशानी ने अपनी बचपन की एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली.
दिशानी ने अपनी बचपन की एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली.

दिशानी के पैदा होने के बाद उनके परिवार वाले एक कूड़े के डिब्बे में छोड़कर चले गए थे. आस-पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें वहां से निकाला. इस बात की खबर अगले दिन अखबार में छपी. मिथुन ने यह खबर पढ़ी और अपनी पत्नी योगिता बाली से इसे गोद लेने के बारे में बात की.

#BabyFace : @kormi_lamarr

A post shared by Dishani Chakraborty
(@dishanichakraborty) on


योगिता भी इसके लिए मान गईं. दोनों ने कागजी कार्रवाई पूरी की और बच्ची को गोद लेकर उसका नाम दिशानी रखा. मिथुन के चार बच्चे हैं. तीन बेटे और एक बेटी दिशानी. दिशानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपनी फोटोज अपलोड करती रहती हैं. इस पर उनके करीब 60 हजार फॉलोअर्स हैं. अमेरिका से एक्टिंग का कोर्स पूरा होने के बाद वो बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं. देखें दिशानी की कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट-



grab some leaves & try to look super aesthetic. : @kormi_lamarr
A post shared by Dishani Chakraborty
(@dishanichakraborty) on

I’m a spark & you’re a boom. : @kormi_lamarr

A post shared by Dishani Chakraborty
(@dishanichakraborty) on






‍♀️
A post shared by Dishani Chakraborty
(@dishanichakraborty) on




ये भी पढ़ें-
पेड़ खुरच बड़ा दिल बनाने की परंपरा का सूत्रपात मिथुन दा ने किया

'कसम पैदा करने वाले की' मित्थुन जैसा कोई पैदा नहीं हुआ

इन झगड़ों ने बॉलीवुड को बंबई की सड़कों पर पैदल घुमाया है

बच्चन-देवगन आ तो रहे हैं, मगर दीपावली पर विजय तो ख़ान की ही होती है

वीडियो-फिल्म रिव्यू लस्ट स्टोरीज़: वासना की 4 कहानियां

Advertisement