काटजू ने बताया, बिहारियों को गाली में कौन टक्कर दे सकता है
तीन रोज़ से मार्कंडेय काटजू, बिहार वालों से गालियां खा रहे हैं. वजह ये है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मार्कंडेय काटजू. 10-90% वाले. उनकी टाइमलाइन पर चले जाओ कुछ न कुछ घटता ही रहता है. मार्कंडेय काटजू मोहल्ले के वो लल्लू अंकल हो गए हैं. जो मजाक-मजाक में मरोड़ देते थे. (अनुभव से काम लें ) ऐसी बात कहते कि आदमी खिसिया जाए. उनके लिए कोई बंदिश नहीं होती. मने मार्कंडेय काटजू वो आदमी हो गए हैं, जिनसे घरवाले दूर रहने को कहते थे. लेकिन हम फिर भी जाते काहे कि उनकी बातों में गिनगिनाई वाला मजा आता.
अब नया कांड कर दिया है. बोले खत्म करो ये हल्ला-गुल्ला कश्मीर ले लो, साथ में पैकेज डील में बिहार भी ले लो. मिलेगा तो दोनों मिलेगा. नहीं तो कुछ न मिलेगा. वाजपेयी भी यही ऑफर दिए थे, मुशर्रफ को उसने बेवकूफी कर दी नहीं माना. ऑफर फिर आ रहा है. ले लो.एक तो ये कश्मीर अति ओवररेटेड है. दूसरा ये कि कश्मीर कहीं जा नहीं रहा है. पाकिस्तान कब्बो कश्मीर न पाएगा. किसी भले विद्वान आदमी ने कहा था जब तक कश्मीर में 7 दिन 6 रातों का हनीमून पैकेज मिलता रहेगा, कश्मीर पाकिस्तान को नहीं मिलेगा. एक्चुअली ये मजाक था. मजाक में आधे लोग ऑफेंड होंगे ही.






