The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jaipur kid kidnapping case accused constable didnt ask ransom police disguised as monk to catch him

जयपुर किडनैपिंग: फोन नंबर, लोकेशन और हुलिया बदलता रहता था आरोपी, पुलिसवालों ने साधु का वेश बना बच्चे को छुड़ाया

Jaipur News: आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वो बच्चे की मां को पसंद करता था और महिला पर साथ रहने का दबाव बनाता था. जब वो नहीं मानी तो उसने बच्चा उठा लिया.

Advertisement
jaipur kid kidnapping case accused constable didnt ask ransom police disguised as monk to catch him
14 महीने तक किडनैपर के साथ रहा बच्चा (फोटो- X)
pic
ज्योति जोशी
31 अगस्त 2024 (Updated: 31 अगस्त 2024, 01:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जयपुर में ढाई साल के बच्चे की किडनैपिंग मामले (Jaipur Kidnapping Case Viral) में नई जानकारी सामने आई है. पता चला है कि आरोपी, पुलिस से बचने के लिए कई शातिर तरीके अपनाता था. वो समय-समय पर अपनी लोकेशन, फोन नंबर और यहां तक कि अपना हुलिया भी बदल लेता था. जयपुर पुलिस को उसे पकड़ने के लिए उसी का स्टाइल अपनाना पड़ा. खबर है कि पुलिस साधु का वेश बनाकर आरोपी को पकड़ने गई थी.

बता दें किडनैपिंग की घटना जयपुर के सांगानेर सदर इलाके की है. 14 जून 2023 को पुलिस को पृथ्वी उर्फ कुक्कू नाम के बच्चे की किडनैपिंग की जानकारी मिली. उस वक्त बच्चा केवल 11 महीने का था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक,  बच्चे की मां ने शिकायत में बताया कि चार लोगों ने उनके घर में घुसकर, घरवालों के साथ मारपीट कर बच्चे को किडनैप कर लिया. बच्चे के घरवाले आरोपियों में से एक को जानते थे. वो यूपी पुलिस में कांस्टेबल था. आरोपी तनुज चाहर. वो उस वक्त अलीगढ़ में तैनात था.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जयपुर पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की. अलीगढ़ पुलिस से पता चला कि तुनज ड्यूटी पर नहीं जा रहा था और उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद आरोपी तनुज पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया.

कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि वो दाढ़ी मूछ के साथ साधु का भेष बनाकर वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और यमुना के खादर इलाके में कुटिया बनाकर रह रहा है. उसे पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस की टीम ने भी साधु का भेष बना लिया. भजन गाते हुए वो लोग कुटिया तक पहुंचे लेकिन तनुज को इस बात की भनक लग गई और वो बच्चे को लेकर खेतों में भाग गया. फिर 27 अगस्त को पुलिस ने उसे सुरीर थाना क्षेत्र से पकड़ा.

जयपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो बच्चे की मां को पसंद करता था और महिला पर साथ रहने का दबाव बनाता था. जब वो नहीं मानी तो उसने बच्चा उठा लिया. आरोपी ने कभी बच्चे के घरवालों से फिरौती नहीं मांगी. वो बच्चे की मां को अपनी बात मनवाने के लिए धमकाता था. इसी के चलते उसने अपनी नौकरी छोड़ दी. पुलिस ने बचने के लिए अलग-अलग नंबरों से कॉल करता था. हुलिया और लोकेशन भी बदलता था. 

ये भी पढ़ें- घरवाले लेने पहुंचे तो किडनैपर से ही लिपटकर रोने लगा बच्चा, आरोपी की आंखें भी भर आईं

पुलिस ने बताया कि 14 महीने की कैद में आरोपी ने बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंचाई. वो उसके लिए कथित तौर पर नए कपड़े और खिलौने भी लेकर आया. आरोपी का दावा है कि पृथ्वी उसका ही बच्चा है. हालांकि मामले पर बच्चे की मां का पक्ष सामने नहीं आया है. 

वीडियो: लिपटकर रोने लगा बच्चा, अब किडनैपर ने बच्चे का पिता होने का किया दावा

Advertisement