The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IPL 2019: What makes Mumbai Indians victorious against powerful Chennai Super Kings at their home-ground

चेन्नई बेशक किंग हो मगर 2010 से मुंबई के आगे तो पानी ही भर रही है

चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर मुंबई के खिलाफ क्यों नहीं जीत पा रही है?

Advertisement
Img The Lallantop
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा (फोटो: बीसीसीआई)
pic
आदित्य
8 मई 2019 (Updated: 8 मई 2019, 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आईपीएल 2019 का पहला क्वालीफायर मैच. चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज मुंबई इंडियंस. जगह- चेन्नई. चेन्नई ने टॉस जीता और बैटिंग को उतरी. चेन्नई ने 20 ओवर के बाद 131 रन बनाए. मुंबई की टीम 9 गेंद रहते ही मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई. इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने नॉट आउट 71 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. इस इनिंग्स के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का ख़िताब भी दिया गया.
इस आईपीएल में मुंबई और चेन्नई आपस में 3 बार भिड़े हैं और तीनों मैच में मुंबई की टीम जीती है. आईपीएल 2019 में मुंबई और चेन्नई की टीमें 2 बार चेन्नई में भिड़ी हैं और दोनों मैचों में चेन्नई को हार मिली है. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो उसमें भी मुंबई की टीम बीस ही दिखती है. दोनों टीमों ने अब तक 28 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें से 16 मैच मुंबई ने और 12 मैच चेन्नई ने जीते हैं.
चेन्नई का चेन्नई में तो और भी बुरा हाल है. चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर मुंबई के खिलाफ अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 2 मैच जीत सकी है. मुंबई के खिलाफ चेन्नई ने चेन्नई में आख़िरी आईपीएल मैच 6 अप्रैल 2010 को जीता था. मतलब पिछले 9 साल से चेन्नई की टीम मुंबई को चेन्नई में नहीं हरा सकी है. चेन्नई को चेन्नई में मुंबई के खिलाफ आख़िरी के पांच मैच में हार मिली है.
क्वालीफायर मैच में हार के पीछे क्रिकेट एक्सपर्ट्स पिच का भी टफ होना बता रहे हैं. इस सीजन के 44वें मैच में मुंबई ने चेन्नई को चेन्नई में हराया था. इस मैच में धोनी की जगह सुरेश रैना ने कप्तानी की थी. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस सीजन में चेन्नई की बैटिंग पिछले सीजन की तुलना में कमज़ोर रही है और यह एक प्रमुख कारण हो सकता है क्योंकि मुंबई के पास आठवें नंबर तक बैटिंग करने वाले खिलाड़ी हैं.
चेन्नई के फैंस कह रहे हैं जीतेगा तो चेन्नई ही! (फोटो: बीसीसीआई)
चेन्नई के फैंस कह रहे हैं जीतेगा तो चेन्नई ही! (फोटो: बीसीसीआई)

चेन्नई अभी भी फाइनल में पहुंच सकती है!
डेल्ही और हैदराबाद के बीच 8 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाना है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी उसे क्वालीफायर मैच में हारी हुई टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) के साथ मैच खेलना होगा और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा.
मुंबई और चेन्नई में रही है टक्कर
अभी तक कुल 11 आईपीएल खेले गए हैं. इस 11 आईपीएल में से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 3-3 बार आईपीएल जीते हैं. 12वां आईपीएल अभी खेला जा रहा है. इसका फाइनल मैच 12 मई को हैदराबाद में खेला जाना है. ऐसे में बहुत संभव है कि इस आईपीएल को इन दोनों टीमों से से कोई जीते.


वीडियो- RCB vs SRH: IPL 2019 के मैच के दौरान दिखी फैन गर्ल के बारे में सबकुछ यहां जानिए

Advertisement