The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian model Paula accuses Sajid Khan for sexual harassment

मॉडल का आरोप: मूवी में काम देने के लिए साजिद खान ने कपड़े उतारने को कहा था

साजिद खान पर पहले भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
इंडियन मॉडल पाउल और डायरेक्टर साजिद खान. फोटो-इंस्टाग्राम
pic
मेघना
11 सितंबर 2020 (Updated: 11 सितंबर 2020, 08:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
डायरेक्टर साजिद खान. जिन्होंने 'हिम्मतवाला', 'हे बेबी' और 'हाउसफुल सीरीज़' जैसी फिल्में बनाई हैं. उन पर इंडियन मॉडल पाउला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पाउला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या लिखा है पोस्ट में-
'जब मीटू मूवमेंट शुरू हुआ था, तब बहुत से लोगों ने साजिद खान पर कई तरह से आरोप लगाए थे. मगर मेरी हिम्मत नहीं थी कि मैं उस समय कुछ बोलू. क्योंकि दूसरे एक्टर्स की तरह, जिनका कोई गॉडफादर नहीं होता और वो अपनी फैमिली के लिए कमाते हैं और चुप रहते हैं, वैसे ही मैं भी थी. मगर अब मेरे साथ मेरे पैरेंट्स नहीं हैं. मैं खुद के लिए कमा रही हूं. मैं अब हिम्मत कर सकती हूं ये बताने की कि जब मैं 17 साल की थी तो साजिद खान ने मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की थी.'

View this post on Instagram

Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !

A post shared by Dimple paul
(@paulaa__official) on


मॉडल पाउला ने आगे लिखा,
'वो मुझसे गंदी बातें करते थे. मुझे छूने की कोशिश करते थे. अपनी फिल्म 'हाउसफुल' में रोल देने के लिए उन्होंने मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा था. ऐसे लोग आपके पीछे बैठकर ना सिर्फ कास्टिंग काउच जैसी चीज़े करते हैं बल्कि आपके सपनों को भी चुरा लेते हैं. मगर मैं रुकी नहीं. और मैंने जो सबसे बड़ी गलती की, वो ये कि इसके बारे में उस वक्त कोई बात नहीं की.'
साजिद खान पर पहले भी लगे हैं आरोप
साल 2018 में साजिद खान पर #metoo मूवमेंट के दौरान आरोप लग चुके हैं. एक फीमेल जर्नलिस्ट के साथ ही दो एक्ट्रेस ने उन पर यौन शौषण के आरोप लगाए थे. फिल्म 'लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का' की एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
इन्हीं आरोपों के बाद साजिद की फिल्म 'हाउसफुल 4' से बतौर डायरेक्टर, मेकर्स ने उनका नाम वापिस ले लिया था.
मीटू मूवमेंट याद है ना
#metoo कैंपेन के तहत महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को सामने लाती हैं. भारत में इस मूवमेंट की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता थीं. उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. दुनिया में इस कैंपेन की शुरुआत अमेरिकी सिविल राइट्स एक्टिविस्ट तराना बर्क ने की थी.


 
वीडियो:

रिया के गिरफ्तार होने पर अंकिता लोखंडे ने जो लिखा, अब उस पर सफाई दी है

Advertisement