The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gas leak in tamilnadu Ennore 12 people hospitalised

तमिलनाडु में अमोनिया गैस लीक, 12 लोग अस्पताल में भर्ती

प्राइवेट कंपनी का पाइपलाईन से गैसलीक के बाद 12 गांव वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
Ammonia Gas Leak in Tamilnadu Ennore
तमिलनाडु के एन्नोर में अमोनिया गैस लीक(फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
27 दिसंबर 2023 (Updated: 27 दिसंबर 2023, 11:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के एन्नोर में 26 दिसंबर की रात को अमोनिया गैस लीक हुई है. इसके चलते 12 लोगों की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. गैस एक प्राइवेट कंपनी की पाइपलाइन से लीक हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने बताया कि हालात काबू में हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एन्नोर में स्थित कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड नाम की कंपनी खाद मैन्यूफैक्चर करती है. और इसके लिए अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस को रात 12:45 पर अमोनिया गैस लीक होने की खबर मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि गैस लीक की घटना पाइप लाइन की प्री कूलिंग ऑपरेशन के दौरान हुई थी. गैस लीकेज के बाद आस-पास के इलाके और नजदीकी गांवों में अफरातफरी का माहौल बन गया था. गैस लीक के चलते लोगों को बदबू, चक्कर और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि 12 गांव वालों को इलाके के स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती लोगों की हालात अब नार्मल है. पुलिस ने बताया कि बाकी गांव वालों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें रातों रात कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट कर दिया गया.

तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड टीम मामले की जांच के लिए पहुंची थी. टीम ने बताया कि रात 3.30 बजे के आस-पास की हवा में अमोनिया का स्तर 3ppm था.

कंपनी ने क्या बताया?

घटना के बाद कंपनी ने बताया,

'रूटीन ऑपरेशन के दौरान हमें मंगलवार 26 दिसंबर की रात 11:30 बजे पाइप लाइन में गड़बड़ी महसूस हुई. ये गड़बड़ी समुद्र के किनारे मौजूद पाइपलाइन में सामने आई थी. पाइप का ये हिस्सा कंपनी के गेट के सामने मौजूद है. घटना के तुरंत बाद हमने स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर के तहत काम शुरू कर दिया था. और अमोनिया सिस्टम फैसिलिटी को खाली करवा दिया था. इसी के कुछ ही देर बाद स्थिति पर काबू कर लिया गया था. '

कंपनी ने बताया कि गैस लीक के बाद हमने मामले से ताल्लुक रखने वाली एजेंसियों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई थी.

 

Advertisement