The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gallantry awards 2024 list psm for encounter specialists of delhi police

इन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट्स को प्रेसिडेंट मेडल, कहानियां सुन विश्वास नहीं होगा!

Gallantry awards 2024: ACP Lalit Mohan Negi और ACP Hriday Bhushan की इंडियन मुजाहिद्दीन समेत कई बड़े आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने में भूमिका रही है.

Advertisement
Gallantry awards 2024 list psm for encounter specialists of delhi police
एसीपी ललित मोहन नेगी और एसीपी हृदय भूषण. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
25 जनवरी 2024 (Updated: 25 जनवरी 2024, 04:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गणतंत्र दिवस 2024 (Republic Day 2024) के मौके पर 1132 कर्मियों को वीरता-सेवा पदक दिया जाएगा. इनमें पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड के साथ नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कर्मी शामिल हैं. इनमें 277 कर्मचारियों को वीरता पुरस्कार (Gallantry awards 2024) दिए जाएंगें.

वहींं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के तीन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट मेडल (PSM) दिए जाने की घोषणा की गई है. इनमें एसीपी ललित मोहन नेगी और एसीपी हृदय भूषण का नाम शामिल है. इंडियन मुजाहिद्दीन समेत कई बड़े आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने में इन दोनों पुलिसकर्मियों का योगदान माना जाता है. इन्हीं की टीम ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सभी शूटरों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में A++ कैटगरी के आतंकी जावेद मट्टू को भी इन्हीं अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था.

जावेद मट्टू जम्मू-कश्मीर का एकमात्र जिंदा A++ कैटेगरी का आतंकवादी है. 4 जनवरी को इन अधिकारियों की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था. ऐसा माना जाता है कि A++ कैटेगरी के आतंकी सुरक्षा बलों की 'हिट लिस्ट' में पहले स्थान पर होते हैं.

साथ ही दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के लिए भी प्रेसिडेंट मेडल की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: 45 एनकाउंटर, नाम से कांपते थे क्रिमिनल, ठगों के हौसले देखिए ऐसे अफसर को भी ठग लिया

चार तरह के मेडल

हाल के वर्षों में सरकार ने वीरता/सेवा पदकों में बदलाव किए हैं. जिसके बाद सोलह वीरता/सेवा पदक को इन चार पदकों में मिला दिया गया. वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (PMG), वीरता पदक (GM), विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (PSM) और सराहनीय सेवा के लिए पदक (MSS). 

इन बदलावों के बाद कुल 1132 कर्मियों के लिए वीरता/सेवा पदक की घोषणा की गई है. 

Gallantry awards 2024
पुरष्कारों की लिस्ट

PMG पदक  ‘वीरता के दुर्लभ और विशिष्ट काम’ के आधार पर दिया जाता है. वहीं GM पदक 'वीरता के विशिष्ट काम' के आधार पर दिया जाता है. इसमें अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में या जीवन संपत्ति को बचाने में होने वाले जोखिम का अनुमान लगाया जाता है.

विशिष्ट सेवा (PSM) के लिए 102 राष्ट्रपति पदकों में से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को दिए जाएंगे. सराहनीय सेवा (MSS) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सिविल डिफेंस सेवा को दिए जाएंगे.

वीडियो: लल्लनटॉप शो: ममता और केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका, पश्चिम बंगाल और पंजाब में अकेली पड़ी पार्टी

Advertisement