The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • famous indian islands to visit for vacation lakshdweep andaman swaraj goa

भारत के वो फेमस आइलैंड जहां आप सैर-सपाटे के लिए जा सकते हैं

इंडिया के बेस्ट आइलैंड जो आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Advertisement
pm modi lakshwdeep
पीएम मोदी की लक्षद्वीप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
8 जनवरी 2024 (Updated: 9 जनवरी 2024, 04:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लक्षद्वीप बनाम मालदीव वाली लड़ाई ने कई नतीजे जने. #BoycottMaldives ट्रेंड हुआ. वहां के मंत्रियों की कुर्सी गई. राजदूत तलब हुए. लेकिन एक काम अच्छा भी हुआ. लोग भारतीय द्वीपों के बारे में जानने को उत्सुक हुए. कई लोग भारतीय द्वीपों पर छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं. ऐसे सुधीजनों के लिये हम कुछ भारतीय द्वीपों की लिस्ट यहां दे रहे हैं - 

1. स्वराज द्वीप, अंडमान

ये बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का हिस्सा है. इस आइलैंड का नाम पहले हैवलॉक था. इसके चारों तरफ़ आपको सफेद रेत वाले बीच देखने को मिलेंगे. यहां आप एलीफेंट बीच पर जा सकते हैं और ‘स्नॉर्कलिंग’ और ‘जेट-स्की’ जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. 
कैसे जा सकते हैं: स्वराज द्वीप जाने लिए पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट सबसे पास में है. 
कब जाना चाहिए: यहां जाने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से फरवरी माना जाता है.

2. लक्षद्वीप 

लक्षद्वीप भारत के सबसे फ़ेमस आइलैंड्स में से एक है. यहां स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग और भी कई तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं. यहां पर आप कावारात्ती, अगत्ती, कल्पेनी, बंगार्म, मिनिकॉय और कदमत जैसे आइलैंड्स एक्सपोलर कर सकते हैं. 
कैसे जा सकते हैं: कोच्चि से लक्षद्वीप तक रोज़ पांच जहाज चलते हैं. ये 14 से 20 घंटों में आपको वहां पहुंचा सकते हैं. चाहें तो फ्लाइट भी ले सकते हैं, जो कोच्चि से डेढ़ घंटे में आपको लक्षद्वीप पहुंचा देगी.  कब जाना चाहिए: यहां आप अक्टूबर से अप्रैल के बीच जा सकते हैं.

3. माजुली द्वीप, असम

ये दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है. इसके चारों तरफ से ब्रह्मपुत्र नदी का पानी बहता है. लंबे समय तक यहां की बड़ी आबादी ने माजुली से बाहर की दुनिया देखी ही नहीं थी. यहां से सनसेट बहुत सुंदर दिखता है. यहां इक्कीस सत्र हैं. इन्हें आप वैष्णव मत की मॉनेस्ट्री की तरह मान सकते हैं. कई सत्र बड़े पुराने हैं, सुंदर भी.
कब जाना चाहिए: यहां पर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी-मार्च के बीच होता है. माने सर्दियों का मौसम. बाकी वक्त यहां भारी बारिश होती है और बाढ़ का पानी भी चढ़ता रहता है.
कैसे जा सकते हैं: यहां जोरहाट एयरपोर्ट सबसे पास है. एयरपोर्ट से आपको घाट तक जाना है, और वहां से आगे फेरी चलती है. 

ये भी पढ़ें: 'भारतीयों का गुस्सा जायज', मालदीव की सांसद ने माफी मांगते हुए क्या-क्या कहा?

4. रामेश्‍वरम द्वीप, तमिलनाडु

तमिलनाडु के पूर्वी तट पर स्थित रामेश्वरम द्वीप. यहां आपको देश के सबसे लंबे समुद्री पुलों में से एक देखने को मिलेगा. मशहूर पंबन ब्रिज भी यहीं है. यहां श्री रामनाथस्वामी मंदिर, अग्नितीर्थम, गंधमादन पर्वतम, पंचमुखी हनुमान मंदिर और धनुषकोडी देख सकते है. धनुषकोडी का बीच बड़ा मशहूर है. 
कब जाना चाहिए: रामेश्वरम द्वीप जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी तक है.
कैसे जा सकते हैं: रामेश्वरम तक सीधी ट्रेन चलती है. फिलहाल नए पंबन पुल का काम चल रहा है, तो गाड़ियां मंडपम तक जा रही हैं. कुछ दिनों बाद फिर रामेश्वरम जाने लगेंगी. 

5. मुनरो द्वीप, केरल

केरल का ये एक फेमस द्वीप है. यहां थेनमाला, एमजी बीच, जटायु रॉक, वर्कला बीच, चावरा, शेंदुर्नी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, पलारुवी फॉल्स के साथ-साथ और भी कई देखने लायक जगहें हैं. यहां हाउसबोट भी मिलती हैं.  
कब जाना चाहिए:  केरल में मुनरो द्वीप जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई के महीनों के दौरान है. 
कैसे जा सकते हैं: यह द्वीप कोल्लम से लगभग 25 किमी की दूरी पर है. इस द्वीप तक आप फेरी या नाव से पहुंच सकते हैं. सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे इन्हें पकड़ा जा सकता है.

6. चोराओ आइलैंड गोवा

ये गोवा का सबसे बड़ा आइलैंड है. भारत का यह द्वीप पक्षी प्रेमियों के लिए परफेक्ट है, क्योंकि यहां एक बर्ड सेंचुरी है. आप यहां मैन्ग्रोव भी देख सकते हैं और पुराने कैथलिक चर्च भी.
कब जाना चाहिए: मिड नवंबर से मिड फरवरी जाना चाहिए क्योंकि इस समय यहां का गर्मी नहीं होती. और खास ढंड यहां पड़ती नहीं, क्योंकि समंदर का किनारा है. 

कैसे जा सकते हैं: यहां रिबंदर गांव (पणजी से 2 किमी) से रोज़ बोट चलती हैं.

7. दीव 

यह गुजरात के दक्षिणी तट पर छोटा सा द्वीप है. यहां पर आप सेंट पॉल चर्च, चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी जरूर देखें. यहां पर आपको होटल सस्ते में भी मिल जाएगा. यहां आप जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, वॉटर स्कीइंग, हॉट एयर ब्लून जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. 
कब जाना चाहिए: यहां गर्मियों में जाने से बचना चाहिए. क्योंकि यहां तापमान ज़्यादा रहता है.
कैसे जा सकते हैं: मुंबई से हफ्ते में चार बार दीव के लिए फ्लाइट होती है. यहां सबसे पास में डेलवाड़ा रेलवे स्टेशन है. आप कार से भी जा सकते हैं.  

8. लिटिल अंडमान 

लिटिल अंडमान एक पूरा वेकेशन पैकेज है. यहां कई सुंदर रिसॉर्ट हैं. यहां व्हाइट सर्फ वॉटरफाल, बटलर बे बीच, व्हिस्पर वेव वॉटरफाल, रेड पाम ऑयल प्लान्टेशन देखे जा सकते हैं. 
कब जाना चाहिए: अक्टूबर से मई के बीच. 
कैसे जा सकते हैं: यहां रोज़ सरकारी फ़ेरी चलती है. जो फीनिक्स बे और पोर्ट ब्लेयर स्थित हैडो व्हार्फ जोड़ती हैं. यहां हेलीकॉप्टर से भी जाया जा सकता है.  

ये भी पढ़ें: लक्षद्वीप पर भिड़े भारत-मालदीव, मालदीव को बड़ा नुकसान होगा?

Advertisement