The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dhruv Rathee post day after Swati Maliwal blames popular youtuber

स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद आया Dhruv Rathee का पोस्ट, कहा- "मुझे चुप कराओगे तो..."

स्वाति मालीवाल का आरोप है कि यूट्यूबर ध्रुव राठी के 'एकतरफा' वीडियो के कारण उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ध्रुव राठी ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं.

Advertisement
Dhruv Rathee after Swati Maliwal accusation
ध्रुव राठी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. (फाइल फोटो: PTI और फेसबुक)
pic
सुरभि गुप्ता
28 मई 2024 (Updated: 29 मई 2024, 12:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने X पर किए एक पोस्ट में कहा है कि उन पर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. अपनी पोस्ट में ध्रुव राठी ने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन ध्रुव राठी का ये बयान स्वाति मालीवाल की ओर से उन पर लगाए आरोपों (Swati Maliwal Dhruv Rathee Case) के बाद आया है. AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आरोप है कि बिभव कुमार वाले मामले में ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट किया. स्वाति मालीवाल ने 26 मई को किए एक पोस्ट में कहा कि ध्रुव राठी के बनाए वीडियो के कारण उन्हें पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं. 

27 मई को भी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल ने कहा था,

"एक बहुत बड़ा यूट्यूबर है जो पहले AAP वॉलेंटियर था. उसने एकतरफा वीडियो बनाया. उसके बाद मुझे लगातार डेथ और रेप थ्रेट आने लग गईं."

'अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं'

इसके बाद 27 मई की शाम ध्रुव राठी ने X पर बिना किसी का नाम लिए लिखा,

"मेरे खिलाफ फर्जी आरोप, रोजाना जान से मारने की धमकियां, अमानवीय अपमान, मुझे बदनाम करने के लिए अभियान... अब मुझे इसकी आदत हो गई है.

विडंबना ये है कि अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं. हर कोई जानता है कि इसके पीछे कौन है. वे मुझे चुप कराना चाहते हैं.

लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. अगर आप 1 ध्रुव राठी को चुप कराओगे तो 1000 नए खड़े हो जाएंगे.

जय हिंद"

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि 13 मई को जब वो CM आवास पर अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थीं, तब बिभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की. वहीं AAP ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को फर्जी बताया है. इसी मामले पर ध्रुव राठी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. 

इस वीडियो पर स्वाति मालीवाल ने कहा था कि ध्रुव राठी ने उनका पक्ष जाने बिना वीडियो बनाया.

ये भी पढ़ें- (Dhruv Rathee को एल्विश यादव का खुला चैलेंज! पोल खोलने की बात कर बोले-'टीम में मेरे बंदे...')

'AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे ध्रुव राठी'

स्वाति मालीवाल ने 26 मई को ध्रुव राठी पर निशाना साधते हुए लिखा था,

"जब से मेरी पार्टी AAP के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, भावनाएं भड़काने और मुझे शर्मसार करने का अभियान चलाया है, तब से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

ये तब से और बढ़ गया है, जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया.

जहां तक ​​पार्टी की बात है तो ये बिल्कुल साफ है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, ध्रुव राठी को अपना पक्ष बताने के लिए मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरे कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया.

ये शर्मनाक है कि उनके जैसे लोग, जो स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं, अन्य AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर सकते हैं और इस कदर विक्टिम शेमिंग कर सकते हैं कि मुझे इतनी बदसलूकी और धमकियां झेलनी पड़ रही हैं."

इधर, स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिभव कुमार ने अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की थी. उनकी जमानत याचिका दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 27 मई को खारिज कर दी.

वीडियो: स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी का नाम लेकर रेप की धमकी मिलने की बात कह दी

Advertisement