यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड प्रेम एक बार फिर देखने को मिला. यशस्वी ने अंतिमटेस्ट की दूसरी इनिंग में एक और शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी छठी सेंचुरीपूरी कर ली. कमाल की ये बात है कि 6 में से 4 सेंचुरी उन्होंने थ्री लायंस केखिलाफ ही जड़ी है. यशस्वी ने अपनी सेंचुरी 51वें ओवर में पूरी कर ली. उनकी इससेंचुरी के दम पर अब टीम इंडिया का ओवल टेस्ट में पलड़ा भारी हो गया है. इसके साथही टीम इंडिया ने भी इंग्लैंड में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया है. टीम के नाम इससीरीज में अब कुल 12 सेंचुरी हो गई हैं. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.