बलूच नेता मीर यार बलूच ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक खुले पत्र मेंकड़ी चेतावनी देते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीरने उन्हें विशाल तेल और खनिज भंडारों के स्वामित्व के बारे में गुमराह किया है. मीरयार बलूच का कहना है कि तेल, गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और दुर्लभ मृदा खनिजोंसहित ये संसाधन 'बलूचिस्तान गणराज्य' के हैं, न कि पाकिस्तान के, जो उनके अनुसार इसक्षेत्र पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहा है. क्या है इस चिट्ठी में, जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो.