The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elvish yadav dhruv rathee swati maliwal arvind kejriwal Bibhav kumar new video

Dhruv Rathee को एल्विश यादव का खुला चैलेंज! पोल खोलने की बात कर बोले-'टीम में मेरे बंदे...'

Elvish Yadav एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वो एक वीडियो के जरिए कथित तौर पर यूट्यूबर Dhruv Rathee को चैलेंज करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Dhruv rathee, Elvish Yadav, E lafda
एल्विश यादव करेंगे ध्रुव राठी के खिलाफ खुलासा! (फोटो: X/Dhruvrathee)
pic
रविराज भारद्वाज
29 मई 2024 (Published: 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) और एल्विश यादव पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहे हैं. ध्रुव राठी के जहां कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और इसको लेकर खूब विवाद भी हुआ है. वहीं एल्विश यादव (Elvish Yadav) सांपों के जहर की तस्करी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े थे. साथ ही उनके भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते रहते हैं. अब एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वो एक वीडियो के जरिए ध्रुव राठी को कथित तौर पर चैलेंज करते नजर आ रहे हैं. Youtuber राठी का नाम इन दिनों स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पूर्व सहायक बिभव कुमार (Bibhav Kumar) की कथित मारपीट के मुद्दे में भी उछल रहा है.

दरअसल एल्विश यादव ने 28 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है. Elvish Yadav Vlogs चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो का टाइटल 'Am I Roasting Dhruv Rathee?' यानी 'क्या मैं ध्रुव राठी को रोस्ट कर रहा हूं' दिया गया है. वीडियो के थंबनेल में भी ध्रुव राठी की फोटो नजर आ रही है. इतना ही नहीं वीडियो में ध्रुव राठी का नाम लेते हुए पोल खोलने की भी बात कर रहे हैं. इस वीडियो में एल्विश यादव की मां भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की रोस्टिंग, ध्रुव राठी से पंगा, फैन को थप्पड़, एल्विश यादव कब-कब विवादों में रहे?

वीडियो में एल्विश यादव अपनी मां से कह रहे हैं,

“मैं ध्रुव राठी को रोस्ट थोड़ी ना करुंगा. उनके साथ मजाक-मस्ती थोड़ी ना करूंगा. अब जंग होगी. भाई अभी से जज मत करना मेरे वीडियो को. चाहे मेरी मम्मी हो गईं या कोई और.”

एल्विश ने आगे कहा,

“बहुत सारे गंवार आ जाएंगे उठकर. ये लोग अनपढ़ हैं. वीडियो देखना. उसके बाद मैं देखूंगा कि तुम कितने ब्रेनवॉश्ड हो या तुम्हारा कितना अपना जी बच रहा है. वीडियो देख बिल्कुल मजा आ जाएगा. ऐसी-ऐसी चीजें मिली हैं न मुझे अंदर से, ध्रुव भाई अगर आप इस वीडियो को देख रहे हैं तो आपको बता दूं कि आपकी टीम में मेरे कई बंदे हैं, जो मुझे अंदर की कई चीजें बता गए. भाई जर्मनी में अभी मौज काट रहे हैं, मुझे बहुत अच्छा लगेगा.”

दरअसल ध्रुव राठी और एल्विश यादव का पहले भी पंगा हो चुका है. साल 2021 में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. ये झगड़ा विचारधारा को लेकर हुआ था. एल्विश ने अपने वीडियो में ध्रुव को रोस्ट किया था जिसके बाद विवाद बढ़ा था.

हाल ही में ध्रुव राठी पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया था. मालीवाल ने आरोप लगाया कि बिभव कुमार वाले मामले में ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट किया. स्वाति मालीवाल ने 26 मई को किए एक पोस्ट में कहा कि ध्रुव राठी के बनाए वीडियो के कारण उन्हें पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं. इसके बाद ध्रुव राठी ने कहा था कि उन पर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि राठी ने किसी का नाम नहीं लिया था.

वीडियो: अंबाती रायुडु ने Virat Kohli से लिया पंगा, RCB फैन्स इस बार नहीं जाने देंगे..!

Advertisement