फ़ौज की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले टॉम और उसके दोस्त एक मिशन केलिए तैयार थे. अगले दिन नेवी बेस पर फौजियों की क्रिसमस पार्टी हुई. वहां शराब पीनामना था. टॉम और उसके दोस्तों ने भी इस पार्टी में हिस्सा लिया. और शराब की मनाही केबाद भी नशे में डूबे मिले. नशे का कार्यण थी वो बोतल, उसमें वोदका थी जो जेल-ओ कीडिब्बियों में मिल चुका था. एक रात पहले हुए इस खुराफाती एक्सपेरिमेंट की बदौलतनियम भी नहीं टूटा और जेल-ओ के वोडका मिले शॉट्स भी खाए गए. ये थी जेल-ओ शॉट्स केबनने की कहानी. लेकिन कौन था इस बदमाश दिमाग वाला आदमी? कौन था वो हार्वर्डग्रेजुएट जिसने न्यूक्लियर बम पर भी गाना बनाया और केमिस्ट्री की एलेमेंटरी टेबल कोयाद रखने का सबसे म्यूजिकल जुगाड़ निकाला? एक मैथ्स का टीचर जिसके गाने व्यंग्य केसबसे शानदार उदाहरण बने. जो चेहरे पर एक भाव लाए बिना, ऐसे डार्क जोक सुनाता किसुनें तो डैंक मीमर पानी मांगें. कौन था ये प्रोफेसर, जानने के लिए देखें वीडियो.