The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi reports 2790 new coronavirus cases in the last 24 hours, School will be closed for children until further notice

दिल्ली में फिर से फैलना शुरू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 9 लोगों की मौत

अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2790 नए मामले सामने आए हैं. (तस्वीर: पीटीआई)
pic
आदित्य
1 अप्रैल 2021 (Updated: 1 अप्रैल 2021, 04:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. लोगों को वैक्सीन लगाने का काम भी चल रहा है. दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में 2790 नए मामले सामने आए हैं. 1121 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि देश की राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक 11,036 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजूदा वक्त में दिल्ली में कोरोना वायरस के 10,498 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे दिल्ली में 78,073 कोरोना टेस्टिंग हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ढाई महीने बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में स्कूल रहेंगे बंद ANI की एक रिपोर्ट मुताबिक दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर बताया है कि अगले आदेश तक एकेडिमक सेशन 2021-22 के लिए किसी भी क्लास के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए. हालांकि 1 अप्रैल से शिक्षण गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं. सीएम ने बुलाई मीटिंग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 अप्रैल को बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले की रोकथाम, कॉन्टेंटमेंट जोन, वैक्सीनेशन आदि को लेकर विस्तार से बात होने की संभावना है. इसके साथ ही हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. कोरोना से कैसे बचें? देश में कोरोना की दूसरी वेव है. केस भयानक तेज़ी से बढ़ रहे हैं. मास्क लगाने को विज्ञान कहता है. उसका पालन करिए. शारीरिक दूरी बनाने को विज्ञान कहता है, वो बात भी मानिए और वैक्सीन लगवाने की बारी आए, लगवा लीजिए.

Advertisement