दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है और फिल्म को फायदा हो गया
ये खबर दीपिका पादुकोण और मेघना गुलज़ार को खुश कर देगी.

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' आज यानी 10 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. और फिल्म के लिए एक अच्छी खबर आई है. फिल्म को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म समाज में ऐसिड अटैक हमलों की शिकार महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देती है. साथ ही उनके आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी बताती है. उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है.
यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है। 2/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म "छपाक" को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें। — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 9, 2020
'छपाक' फिल्म तेजाब हमले की शिकार हुईं लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है. फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है, जो इस हादसे का शिकार हो जाती है. 'छपाक' में लक्ष्मी के दर्द, सदमें, समाज और दोषी के खिलाफ संघर्ष, कानूनी लड़ाई को करीब से दिखाया गया है. दीपिका ने इस फिल्म में न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि वो प्रोड्यूसर के तौर पर भी फिल्म से जुड़ी हैं. मेघना गुलज़ार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म कई कॉन्ट्रोवर्सीज में रह चुकी है. पहली बार फिल्म तब विवादों में आई, जब दीपिका जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रोटेस्ट में शामिल हुईं. कई लोगों ने उनपर आरोप लगाया कि वो फिल्म का प्रचार करने पहुंची हैं. लोग फिल्म को बायकॉट करने का कहने लगे. फिल्म के टिकट कैंसिल करने वाले स्क्रीनशॉट चलने लगे. हैशटैग बायकॉट 'छपाक' ट्रेंड होने लगा.

दूसरी कॉन्ट्रोवर्सी 'छपाक' के मेकर्स को लेकर ही है. एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल, जिनकी जिंदगी पर 'छपाक' बनी है उनकी वकील हैं अपर्णा भट. अपर्णा के मुताबिक उन्होंने लंबे वक्त तक लक्ष्मी का केस लड़ा था, लिहाजा फिल्म की स्क्रिप्ट में भी उन्होंने मदद की. कानूनी पचड़ों के बारे में बताया. लेकिन मेकर्स ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया. दिया तो सिर्फ आश्वासन, कि क्रेडिट लिस्ट में उनका नाम होगा.
लेकिन 7 जनवरी को फिल्म में उन्हें कहीं अपना नाम नजर नहीं आया. इस मामले में उन्होंने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल करवाई. 9 जनवरी को कोर्ट ने अपने फैसले में सुनाया कि मेकर्स उन्हें फिल्म में क्रेडिट दें. मामला निपट गया.
अब फिल्म पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. देखी जा रही है. क्रिटिक्स और जनता को पसंद आ रही है.
Video : राजकुमार राव ‘छपाक’ की तारीफ़ कर रहे थे, मेघना गुलजार ने उनके बारे में ये क्या कह दिया?