बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर 200 से ज्यादा हमले, मुहम्मद यूनुस मंदिर जाकर क्या बोले?
अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों के बीच Minority Rights Movement नाम के संगठन के छात्रों ने 13 अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. स्टूडेंट्स की तरफ से 8 पॉइंट की डिमांड रखी गई है.

बांग्लादेश में पैदा हुए राजनीतिक संकट और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद कई जगहों पर अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरें आ रही हैं. देश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन कई जगहों पर अराजकता जारी है. जानकारी के मुताबिक, अब तक अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की 200 से ज़्यादा घटनाएं सामने आई हैं. कम से कम पांच अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या भी कर दी गई है.
हमलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन घटनाओं के बीच बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने एक हिंदू मंदिर का दौरा किया. यूनुस ने कहा कि अधिकार सभी के लिए समान हैं, लोगों के बीच किसी भी तरह का भेदभाव न करें.
नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस 13 अगस्त को देश की राजधानी में बने ढाकेश्वरी मंदिर के दौरे पर गए. यहां उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की. बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात के दौरान उन्होंने हिंदुओं से नई अंतरिम सरकार पर निर्णय लेने से पहले "धैर्य रखने" का आग्रह किया. यूनुस ने कहा,
"हमें मानवाधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता स्थापित करनी है. यही हमारा मुख्य लक्ष्य है."
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा,
“अधिकार सबके लिए समान हैं. हमारे बीच किसी भी तरह का भेदभाव न करें. कृपया हमारी सहायता करें. धैर्य रखें और बाद में निर्णय लें कि हम क्या कर पाए और क्या नहीं. अगर हम असफल होते हैं तो हमारी आलोचना करें.”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद से देश के 52 जिलों में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमलों की कम से कम 205 घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को लेकर ‘Minority Rights Movement’ नाम के संगठन के छात्रों ने 13 अगस्त को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. स्टूडेंट्स की तरफ से 8 पॉइंट की डिमांड रखी गई है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिम सरकार ने एक हॉटलाइन भी बनाई है. इसके जरिए लोगों से हिंदू मंदिरों, चर्चों और अन्य धार्मिक संस्थानों पर हमलों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया गया है. किसी भी धार्मिक संस्थान पर अगर उपद्रवियों द्वारा हमला किया जाता है, तो लोग इस नंबर (01766-843809) पर कॉल करके या एक छोटा मैसेज भेजकर इसकी सूचना दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद यूनुस को 'गरीबों का बैंकर' क्यों कहते हैं? बांग्लादेश में अब इन्हीं की सुनी जाएगी
इन सब के बीच बांग्लादेश पुलिस में शीर्ष पदों पर बड़े बदलाव किए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कई अधिकारियों को नई भूमिकाएं सौंपी गई हैं और कुछ को हटाकर पुलिस मुख्यालय और ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) में शामिल कर दिया गया है. अंतरिम सरकार ने पुलिस मुख्यालय के एडिशनल IGP तौफीक महबूब चौधरी को पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन का प्रमुख नियुक्त कर दिया है.
वीडियो: 'अल्पसंख्यक भाइयों से माफी...', हिंदुओं पर बांग्लादेशी सरकार की तरफ से क्या कहा गया?