The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar Hajipur DJ 11000 Volt El...

बिहार के हाजीपुर में हादसा, जल उठाने जा रहे थे लोग, DJ ट्रॉली से सट गया बिजली का तार, 9 की मौत

Bihar Hajipur News: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है. उन्होंने कहा है कि हादसे के बाद बिजली विभाग में फोन करने पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया.

Advertisement
Hajipur Bihar
9 लोगों की मौत हो गई है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
5 अगस्त 2024 (Updated: 5 अगस्त 2024, 01:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में एक DJ गाड़ी हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई. इसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना 4 अगस्त से 5 अगस्त की दरमियानी रात की है. सुल्तानपुर से कुछ लोग ‘जल भरने’ के लिए पहलेजा घाट जा रहे थे. इसके बाद उन्हें हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करना था. कई लोग DJ की आवाज पर नाच-गा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार, इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में DJ की गाड़ी 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के तार से सट गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 1 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. अब भी कई लोगों का इलाज चल रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ SDM और कई पुलिस अधिकारी पहुंचे.

ग्रामीणों ने बताया है कि मृतकों में धर्मेंद्र पासवान के बेटे रवि कुमार, लाल दास के बेटे राजा कुमार, फुदेना पासवान के बेटे नवीन कुमार, सनोज भगत के बेटे अमरेश कुमार, मंटू पासवान के बेटे अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के बेटे कालू कुमार, मिंटू पासवान के बेटे आशी कुमार, चंदेश्वर पासवान के बेटे चंदन कुमार और देवी लाल के बेटे आमोद कुमार शामिल हैं. वहीं उमेश पासवान के 17 साल के बेटे राजीव कुमार के सहित 3 लोगों का इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
Hajipur DJ
ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

सावन के महीने में यहां हर सोमवार को जल भरा जाता है और मंदिर में जल चढ़ाया जाता है. इस बार भी यही आयोजन किया गया था. इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, उबड़-खाबड़ सड़क पर DJ ट्रॉली को निकालने के दौरान ही वो तार के चपेट में आ गया. करेंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए. इसके बाद कई लोग अफरा-तफरी के दौरान भी करेंट की चपेट में आ गए. 

मौके पर SDM के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से घटना हुई. उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. ना ही समय पर बिजली का कनेक्शन काटा. पुलिस और अन्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी देर रात तक मृतकों का शव मौके पर ही पड़ा रहा.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में भारतीयों के लिए एडवाइजरी, ताजा हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि इलाके के बिजलीकर्मियों ने फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. लोग इसी बात से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि जब बिजलीकर्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिस को बताइए. वैशाली के प्रभारी SP ओम प्रकाश ने कहा है कि लोग DJ लेकर बाबा धाम जा रहे थे. तभी 11 हजार वोल्ट के तार के सटने से हादसा हो गया.

वीडियो: नेता नगरी: बिहार, आंध्र प्रदेश का बजट या फिर नौकरियां बढ़ाने वाला बजट? क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement