रूसी सेना ने 7 सितंबर को यूक्रेन की राजधानी कीव पर सरकारी कार्यालयों को निशानाबनाते हुए मिसाइल हमला किया. इस हमले में आग लग गई और एक साल के बच्चे सहित कम सेकम तीन लोगों की जान चली गई. हमलों के बाद, यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रूसके ब्रांस्क क्षेत्र में द्रुज़्बा तेल पाइपलाइन को निशाना बनाया. पूरी रिपोर्टदेखिए.