ईद पर Salman Khan अपनी फिल्में लेकर आते हैं. उनकी फिल्मोग्राफी की कई बड़ी फिल्मेंईद पर ही रिलीज हुई थीं. मगर ईद 2026 पर सलमान अपनी कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे हैं.इसलिए अब हर बड़ी फिल्म उस छुट्टी का पूरा फायदा उठाना चाहती है. पहले Sanjay LeelaBhansali ने अनाउंस किया था कि उनकी अगली फिल्म Love and War 20 मार्च 2026 के दिनरिलीज़ होगी. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal इस फिल्म को लीड कर रहेहैं. अब खबर आई है कि इसी दिन एक और बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में उतर रहीहै. देखें वीडियो.