The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bharatpur killings case: Cow v...

मोनू मानेसर का वीडियो वायरल, बोला - “हम मारेंगे, और जिंदा काटेंगे भी”

"हमारे पास धन-दौलत की कमी नहीं है"

Advertisement
Bharatpur killings case: Cow vigilante Monu Manesar’s video goes viral
वीडियो में मौनू मानेसर (फोटो- इंडिया टुडे/यूट्यूब)
pic
प्रशांत सिंह
24 फ़रवरी 2023 (Updated: 24 फ़रवरी 2023, 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के भरतपुर हत्याकांड में 2 मुस्लिम युवकों नासिर-जुनैद की हत्या के बाद से चर्चा में आए गौरक्षक मोनू मानेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में मोनू गौ-तस्करों को मारने और जिंदा काटने की बात कर रहा है. ट्विटर पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 13 मई, 2022 को एक यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया था. वीडियो में मोनू मानेसर कहता है,

“गौ-तस्कर को तो हम मारेंगे, और जिंदा काटेंगे भी. उनका काम हम करेंगे. आरोप प्रत्यारोप तो काम करने वालों पर लगते रहते हैं, उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है.”

5 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में मोनू मानेसर आगे कहता है,

“हम क्या कर रहे हैं ये हमें किसी को बताने की जरूरत नहीं है. हमारे साथ बहुत संगठन, कई समाजसेवी और कई लड़के जुड़े हुए हैं. किसी के पास धन-दौलत की कमी नहीं है. हमारी गौ माता की हत्या हो रही है, ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्लीन चिट नहीं

भरतपुर हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस ने फरार हुए 8 आरोपियों के फोटो जारी किए हैं.  इसके अलावा पुलिस ने उन आरोपों को भी खारिज किया है जहां ये कहा जा रहा था कि मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्लीन-चिट दे दी गई है. पुलिस ने कहा है कि दोनों को किसी भी प्रकार की क्लीन-चिट नहीं दी गई है. पुलिस इस मामले में मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला की भूमिका की भी जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस कई और आरोपियों के नाम सामने रखेगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया,

“शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाती है. पुलिस सबूत इकट्ठा करती है. भिवाई हत्याकांड में एक शिकायत दर्ज हुई थी, जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया था. इसी के तहत आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ में कुछ खुलासे हुए हैं. रिंकू के अलावा 8 और आरोपियों के नाम भी जारी किए गए हैं.”

क्या था मामला?

16 फरवरी के दिन हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिले थे. बताया गया कि जुनैद और नासिर नाम के दो मुस्लिम युवकों को मारपीट के बाद जिंदा जला दिया गया था. हत्या का आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में निमूलथान, श्रीकांत निमरोडा, लोकेश, रिंकू सैनी, मोनू मानेसर सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच में ये खुलासा भी किया है कि आरोपियों में से तीन आरोपी पुलिस के मुखबिर रहे हैं. इनमें से एक आरोपी और मुखबिर रिंकू की हरियाणा पुलिस के साथ तस्वीर भी सामने आई थी.

वीडियो: भिवानी हत्याकांड के आरोपी निकले पुलिस के 'मुखबिर', मोनू मानेसर के बारे में भी ये पता चला.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement