लल्लनटॉप के खास शो बैठकी में हमारे साथ हैं आर. श्रीनिवास मूर्ति, जो इंडियनफॉरेस्ट सर्विस (IFS) के रिटायर्ड अफसर हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में जब बाघ पूरीतरह खत्म हो गए थे, तब इन्होंने वहां बाघों को दोबारा बसाने का बड़ा काम किया. इसबातचीत में उन्होंने पन्ना के जंगल के वो किस्से बताए जो आपने कभी नहीं सुने होंगे.उन्होंने जंगल के असली नियमों के बारे में भी बताया .अगर आपके सामने बाघ या भालू आजाए तो आपको क्या करना चाहिए. साथ ही बाघ संरक्षण के पीछे की चुनौतियां और राजनीतिपर भी खुलकर बात की. ये बातचीत आपको जंगल के दिल तक ले जाएगी. पूरी बातचीतसुनने केलिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.