महेश बाबू और दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB29 कीशूटिंग में व्यस्त हैं. जहां इंडस्ट्री के अधिकतर बड़े कलाकार खतरनाक स्टंट के लिएबॉडी डबल्स पर निर्भर रहते हैं, वहीं महेश इस परंपरा को तोड़ने जा रहे हैं. खबर हैकि वह अधिकतर स्टंट खुद ही कर रहे हैं और उन्होंने किसी भी बॉडी डबल का इस्तेमालकरने से भी इनकार कर दिया है. क्या कहा है महेश बाबू ने, अधिक जानने के लिए पूरावीडियो देखें.