Mohit Suri की Saiyaara को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मगर सेंसर बोर्ड ने Superman के बाद अब इस पर भी अपनी कैंची चला दी है. 'सुपरमैन' में जहां 33 सेकेंड के किसिंग सीन्स को फिल्म से हटवा दिया गया था. वहीं 'सैयारा' में 10 सेकेंड के सेंशुअल सीन को सेंसर कर दिया गया है. क्या है पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.