The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ashley St Clair Reveals Birth of Elon Musk Child

'एलन मस्क मेरे 5 महीने के बच्चे के पिता हैं... ' अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का दावा

एशली सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वो टेक जगत के मशहूर अरबपति एलन मस्क के बच्चे की मां हैं. अगर ये दावा सच साबित हुआ तो ये मस्क का 13वां बच्चा होगा.

Advertisement
Ashley St Clair Reveals Birth of Elon Musk Child
बाई ओर एलन मस्क वहीं दाई ओर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर (तस्वीर : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
15 फ़रवरी 2025 (Updated: 15 फ़रवरी 2025, 11:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वो टेक जगत के मशहूर अरबपति एलन मस्क के बच्चे की मां हैं. 14 फरवरी की शाम को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इसका खुलासा किया. अगर उनका दावा सच साबित हुआ तो ये मस्क का 13वां बच्चा होगा. इस पोस्ट के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक का एलान किया है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एशली पिछले दिनों अमेरिकी चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप का समर्थन करने के कारण चर्चा में रही थीं.

पोस्ट में क्या था?

26 साल की एशली सेंट क्लेयर ने लिखा,

“पांच महीने पहले मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. एलन मस्क उसके पिता हैं. मैंने अब तक यह बात सिर्फ इसलिए सार्वजनिक नहीं की ताकि हमारे बच्चे की प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहे. लेकिन हाल के दिनों में यह साफ हो गया है कि मीडिया इसे उजागर करने का इरादा रखता है, चाहे इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो." 

आगे लिखा-

“मैं चाहती हूं कि हमारा बच्चा एक सामान्य और सुरक्षित माहौल में बड़ा हो. इसलिए मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वे हमारे बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करें और अनावश्यक रिपोर्टिंग से बचें.”

सोशल मीडिया से ब्रेक

अपनी पोस्ट के तीन घंटे बाद सेंट क्लेयर ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की. उन्होंने लिखा,

“आपके शब्दों के लिए तहे दिल से धन्यवाद. काश मुझे यह बयान देने की ज़रूरत न पड़ती. बच्चों को पत्रकारों की सीमाओं से बाहर रखा जाना चाहिए. अब मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगी और कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी.”

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने अब तक सेंट क्लेयर के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मस्क X पर सेंट क्लेयर को फॉलो करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वकीलों ने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

वीडियो: 'हम वर्ल्ड कप जीतने लायक ही नहीं थे...', पैट कमिंस ने किताब में क्या खुलासा कर दिया?

Advertisement