The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aryan Khan case officer SP Vishwa Vijay Singh sacked by anti-drug bureau NCB over corruption charges

आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, NCB अफसर की अब क्यों नौकरी चली गई?

NCB के SP विश्व विजय सिंह बर्खास्त

Advertisement
Shah Rukh Khans son Aryan Khan Narcotics Control Bureau NCB Vishwa Vijay Singh suspend
NCB को नहीं मिला था आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
10 मई 2023 (Updated: 10 मई 2023, 08:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई (Mumbai) के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस (cruise drugs case) से जुड़े रहे एक NCB अफसर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस अफसर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त SP विश्व विजय सिंह (SP NCB  Vishwa Vijay Singh) उन अफसरों में शामिल थे, जिन्होंने साल 2021 में क्रूज पर छापेमारी करने के बाद एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को अरेस्ट किया था.

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व विजय सिंह NCB के मुंबई ऑफिस में SP थे और आर्यन खान वाले मामले के जांच अधिकारी भी रहे थे. आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद, NCB ने उन्हें ड्रग्स की जब्ती से जुड़े एक अन्य मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था. ये मामला 2019 का था और उन पर निलंबन की कार्रवाई 2022 में हुई. हाल ही में इस मामले में जांच रिपोर्ट आई, इसमें सुझाव दिया गया कि विश्व विजय सिंह को सर्विस से हटा दिया जाना चाहिए. इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई एक अन्य अधिकारी पर भी हुई. नाम है विश्वनाथ तिवारी. ये मामला साल 2016 का है, तब तिवारी NCB में इंटेलिजेंस अधिकारी थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और विभाग की अनुमति के बिना सिंगापुर की यात्रा की थी. विश्वनाथ तिवारी को भी जांच के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

क्रूज ड्रग्स केस क्या था?

2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर NCB ने रेड की थी. NCB को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इस मामले में आर्यन खान सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, छापे के दौरान मौके से 6 लोग ही पकड़े गए थे. इस मामले के एक आरोपी को छोड़कर अन्य सभी जमानत पर बाहर आ चुके हैं. आर्यन खान को इस मामले में तीन हफ्ते से ज्यादा का समय जेल में बिताना पड़ा था. SIT जांच के बाद आर्यन को 6 नवंबर को जमानत दी गई थी.

फिर जांच में क्या सामने आया?

27 मई, 2022 को मामले की जांच के बाद कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर की. चार्जशीट के मुताबिक, NCB की SIT को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे. एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा,

'आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास से नशीले पदार्थ पाए गए. अब 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है.'

आर्यन खान के अलावा इस केस में जिन 5 अन्य आरोपियों का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया. उनके नाम अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल हैं.

वीडियो: पूजा ददलानी 10 सालों से शाहरुख खान की मैनेजर हैं, आर्यन खान मामले के दौरान खबरों में आईं

Advertisement