The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Anju Meena pakistan update nasrullah statement on anju said ready for marriage

अचानक अंजू से शादी की बात करने लगा नसरुल्लाह, पहले क्यों मना किया था?

नसरुल्लाह ने कहा कि वो अंजू से प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है. यहां तक की अंजू के लिए वो भारत भी आने को राजी है.

Advertisement
Anju meena, Anju friend, Nasrullah
अंजू मीणा के दोस्त का आया बयान (फोटो: आज तक)
pic
रविराज भारद्वाज
25 जुलाई 2023 (Updated: 25 जुलाई 2023, 12:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत से अपने दोस्त में मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू मीणा (Anju Meena) के फ्रेंड नसरुल्लाह (Nasrullah) का बयान सामने आया है. नसरुल्लाह के मुताबिक, वो अंजू से शादी करने के लिए तैयार है. लेकिन ये तभी होगा जब अंजू उससे शादी के लिए तैयार होगी. नसरुल्ला के मुताबिक, उसने अंजू को पाकिस्तान की कई जगह घुमाया भी है.

‘राजस्थान तक’ से जुड़े ललित यादव से बात करते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि वो अंजू से प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है. यहां तक की अंजू के लिए वो भारत भी आने को राजी है. लेकिन अगर अंजू उससे शादी नहीं करना चाहती इसमें भी वो खुश है. नसरुल्लाह के मुताबिक, अंजू के दो बच्चों के बारे में उसे पता है. लेकिन इस बात से उसे कोई दिक्कत नहीं है. नसरुल्लाह ने आगे कहा कि अंजू जहां चाहेगी, वो उसके साथ वहीं रहने को तैयार हैं. उसके मुताबिक, पुलिस ने अंजू को सिक्योरिटी भी दी है. वीजा एक्सपायर होने से पहले ही अंजू भारत वापस लौट जाएगी.

पहले कही थी शादी ना करने की बात

इंडिया टुडे से जुड़े ललित यादव की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह ने दोनों के बीच किसी भी तरह के प्रेम प्रसंग की बात को नकार दिया था. नसरुल्लाह ने बताया था कि उसका और अंजू का शादी करने का कोई प्लान नहीं था. उसके मुताबिक, अंजू 20 अगस्त को भारत वापस आएगी. इस दिन ही अंजू का वीजा खत्म होगा. वो उनके घर में दूसरे कमरे में घर की बाकी महिलाओं के साथ रहती है.

इधर, आजतक से बातचीत में अंजू ने बताया था कि वो अपने पति से जयपुर घूमने की बात बोल कर घर से निकली थीं. उनके मुताबिक, वो कागजात और वीजा लेकर पाकिस्तान आई हैं. यानी पूरे वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची हैं. बकौल अंजू, वो एक शादी में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचीं. अंजू ने बताया कि वो दिल्ली से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची थीं. अंजू ने नसरुल्लाह से शादी की बात पर बताया कि वो ऐसा कुछ करने नहीं आई हैं. मीडिया उनके मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है. अंजू ने कहा कि उनका सीमा हैदर जैसा कोई इरादा नहीं है.

वहीं, अंजू के पिता गया राम के कहा कि उनकी बेटी अधिकतर समय उत्तर प्रदेश के कैलोर स्थित अपने ननिहाल में रहती थी. ऐसे में अंजू से उनका संपर्क कम ही रहा. गया राम के मुताबिक, उनकी बेटी अपनी सहेली से मिलने पाकिस्तान पहुंची है. साथ ही अंजू के पिता ने अपने बेटी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात कही है.

वीडियो: नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गईं अंजू ने बताया पेशावर कैसे पहुंची और आगे प्लान?

Advertisement