The Lallantop
Advertisement

लड़की ने "भारत जोड़ो यात्रा" पर रैप गाया, ढिंचक पूजा को लेकर कांग्रेसी-भाजपाई भिड़ गए

“इस लड़की को देखकर ढिंचक पूजा के लिए मेरा सम्मान और बढ़ गया.”

Advertisement
Anam Ali rap video on Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra went viral Dhinchak Pooja
राहुल गांधी वाला रैप वायरल (फोटो-ट्विटर)
19 जनवरी 2023 (Updated: 19 जनवरी 2023, 16:41 IST)
Updated: 19 जनवरी 2023 16:41 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राहुल गांधी के लिए उनकी एक फैन ने रैप लिखा है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Rahul Gandhi Rap Song Viral) हो रहा है. अनम अली नाम की एक महिला ने अपनी रैप का वीडियो 17 जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया. एक दिन में ही करीब 20 लाख लोग ये वीडियो देख चुके हैं. रैप कुछ ऐसा है कि लोग ढिंचक पूजा को भी याद करने लगे हैं. रैप की थीम ऐसी है कि पार्टीबाजी भी होने लगी है. 

पहले जानिए कि रैप में क्या है?

रैप में है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई तुकबंदियां. इन तुकबंदियों के बीच लंबे-लंबे वाक्य हैं. काव्यात्मकता बरतने की भरसक कोशिश है. रैप में भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कर रही हैं. 

काव्यात्मक विश्लेषण में न जाएं, पहले रैप ही देख लें.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“इस लड़की को देखकर ढिंचक पूजा के लिए मेरा सम्मान और बढ़ गया.”

तृप्ति नाम की यूजर ने लिखा,

“क्रेडिट कार्ड या बैंक वाले फोन कर के परेशान कर रहे हों तो इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाएं.”

साक्षी ने ढिंचक पूजा की तारीफ में लिखा,

“मैं हमेशा सोचती थी कि ढिंचक पूजा सबसे घटिया रैपर है. लेकिन आपका गाना सुनने के बाद मैं समझ गई हूं कि ढिंचक पूजा कितनी अच्छी रैपर हैं.”

एक यूजर ने लिखा,

“जिस बेबाक़ी के साथ झटका देकर आपने  “यात्रा” पर वजन डाला, वो वाक़ई में अद्भुत है. राहुल सर का पता नहीं, ये वीडियो शंकर महादेवन तक जरूर पहुंचेगा.”

यूजर्स ने अपने इमोशन्स जताने के लिए कई मीम भी शेयर किए. 

फिर आया बॉर्डर फिल्म से बनाया गया मीम - “शक्ति दे मां”

फिर आया सूर्यवंशम वाला मोमेंट, देखिए - 

दीपक नाम के यूजर ने लिखा-

ऑरिजिनल सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए 2023 ऑस्कर में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री यही होनी चाहिए.

रैप खत्म करने के बाद वीडियो के एंड में महिला लोगों से वीडियो को राहुल गांधी तक पहुंचाने की अपील करती हैं. वो बताती हैं कि वो राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस का पूरा समर्थन कर रही है.

लेकिन बात यही नहीं है. कुछ लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं तो कुछ लोग अनम की हौसलाफ़ज़ाई कर रहे हैं. मसलन अभिषेक दत्त. कहा कि बढ़िया प्रयास.

 

मसलन, प्रेम ने भी कहा - ये अमेजिंग रैप है. अनम ने कहा - थैंक यू

गाना है, मीम है, लोग हैं… सब सुनते रहेंगे. गाने वाली पूरी थ्रेड पढ़ेंगे, कांग्रेस-भाजपा वाली थुक्काफजीहत भी चल रही है, वो भी देख लेंगे.

वीडियो: राहुल गांधी ने 'गोदी मीडिया' वाले सवाल पर क्या जवाब दे दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement