'इशकजादे' में परिणीति की मां बनीं चारु रोहतगी की मौत
उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.
Advertisement

परी की भी कोस्टार रह चुकी हैं चारु.
मशहूर एक्ट्रेस चारु रोहतगी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. चारु कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनके जानने वाले बता रहे हैं कि वो आजकल काफी ज़्यादा काम कर रही थीं. कभी-कभी तो रात के तीन-तीन बजे तक शूटिंग करती थीं. इस वजह से वो काफी स्ट्रेस में रहती थीं और ये उनके दौरे की ये अहम वजह हो सकती है.
आज सुबह ही चारु की मौत की खबर आई.
चारु 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'उतरन', 'प्रतिज्ञा' और 'त्रिदेवियां' जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया था जिसमें 'इशकज़ादे', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'पटियाला हाउस' जैसे नाम शामिल हैं. चारु को आखिरी बार टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में देखा गया था.

'इस प्यार को क्या नाम दूं' के एक सीन में चारु और बरुन सोबती.
चारु की मौत की खबर सुनते ही फिल्म 'इशकज़ादे' में कोस्टार रहीं परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर उन्हें अपनी सबसे पसंदीदा मां बताया और उनके आत्मा की शांति की कामना की. देखिए परिणीति का वो ट्वीट:
RIP Charu Rohatgi ma’am. You were the most loving mother in Ishaqzaade and an amazing woman to work with. May your family have the strength to cope with this loss. Will never forget you!!!
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) January 15, 2018
ये भी पढ़ें:
अब Netflix पर अंग्रेजी में गरियाते नज़र आएंगे नवाज़
‘करण अर्जुन’ के 5 मजेदार किस्से जो आप नहीं जानते होंगे
भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक हत्या पर बनने जा रही है फिल्म
बॉलीवुड की सबसे मशहूर मां के बच्चे किस बात पर झगड़ रहे हैं?
वीडियो देखें: पॉर्न स्टार मिया रामगोपाल वर्मा की फिल्म God, Sex and Truth में लीड एक्टर हैं