अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को विजय कुमारअरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपकडोबरियाल, कुब्रा सैत, मुकुल देव, रौशनी वालिया जैसे कलाकार शामिल है. हमारे साथीश्वेतांक ने ये फिल्म देखी. फिल्म में क्या अच्छा और क्या बुरा है? इसे कितनीरेटिंग मिली? जानने के लिए हमारा रिव्यू. देखिए वीडियो.